अजमेर रैली में कांग्रेस पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले-राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का तूफान

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अजमेर में रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. लेकिन पीएम के भाषण के दौरान अचानक तेज तूफान आ गया और पीएम मोदी को भाषण रोकना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह जीत का तूफान है.

Advertisement
अजमेर रैली में कांग्रेस पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले-राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का तूफान

Aanchal Pandey

  • October 7, 2018 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अजमेर में रैली की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कई दशकों से वोट बैंक की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री की रैली के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगस्त में शुरू हुई गौरव यात्रा का समापन हो गया. रैली में पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ वोट बैंक की राजनीति है और दूसरी तरफ एक सरकार है, जो सबका साथ और सबका विकास में यकीन रखती है. कुछ लोग समाज को तोड़ने और बांटने में यकीन रखते हैं, जबकि हम समाज को जोड़ने में और सबके लिए काम करते हैं.

लेकिन रैली के दौरान अचानक तेज हवाएं चलने से पीएम मोदी को अपना भाषण कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कहा, प्रकृति भी हमारे साथ है, यह जीत का तूफान है. पीएम ने कांग्रेस की खामियों को उजागर करते हुए राजे सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा, कई एेसे लोग हैं, जो न सिर्फ 60 साल सरकार के तौर पर नाकाम रहे, बल्कि विपक्ष के तौर पर भी नाकाम हैं.

रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, वसुंधरा राजे ने मुझे बताया कि कांग्रेस नेता विधानसभा में मौजूद नहीं रहते, न ही वे सवाल पूछते हैं और न ही डिबेट में हिस्सा लेते हैं. पीएम ने कहा कि उन्हें (कांग्रेस नेता) यह सब करना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि वे गांधी परिवार की सेवा में लगे रहते हैं. उनके लिए परिवार ही हाईकमान है, लेकिन बीजेपी के लिए राज्य के साढ़े सात करोड़ लोग हाईकमान हैं. पीएम ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, क्या एेसे लोगों को सत्ता में आने की इजाजत दी जा सकती है? कांग्रेस विपक्ष के तौर पर फेल हुई है. गौरतलब है कि शनिवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एेलान कर दिया. राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले राजस्थान की CM वसुंधरा राजे का ऐलान- किसानों को देंगे मुफ्त बिजली, कांग्रेस ने उठाए सवाल

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वोटरों से बीजेपी के लिए मांगा आशीर्वाद

 

Tags

Advertisement