मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग है। इससे पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में व्यस्त है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में डिप्टी सीएम अजीत पवार, एनसीपी उम्मीदवार सना मालिक, नवाब मलिक और जिशान सिद्दीकी शामिल नहीं हुए। वहीं शिवसेना शिंदे गुट और रामदास अठावले की आरपीआई के नेता मौजूद रहे। अजीत पवार के इस कदम से फिर हवा उड़ने लगी है कि महायुति में सब ठीक नहीं चल रहा है।
इधर पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि महाविकास अघाड़ी के लोग तुष्टिकरण के गुलाम हैं। ये वो अघाड़ी हैं, जिन्हें राम मंदिर से दिक्कत हैं। ये लोग भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों को गढ़ते हैं। कश्मीर में 370 की वापसी का प्रस्ताव पास करते हैं। आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मेरी आखिरी सभा है। मेरा हर क्षेत्र के लोगों से संवाद हुआ है, उन्होंने कह दिया है कि पूरे महाराष्ट्र का आशीर्वाद महायुति के साथ हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अघाड़ी में एक ऐसा दल शामिल हैं, जिसने बालासाहेब का अपमान किया। अगर आपमें हिम्मत है तो एक बार कांग्रेस के शहज़ादे के मुंह से हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का नाम निकलवाइए। इन अघाड़ी वालों को पता हो या फिर न हो लेकिन आज मुंबई के खिलाफ आतंकियों ने कुछ किया तो मोदी पाताल में भी उसे नहीं छोड़ेगा।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…