मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी एनसीपी अब जम्मू-कश्मीर के चुनाव में उम्मीदवार खड़े कर रही है. अजित की एनसीपी ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने हजरतबल से हनीफ खान, गांदेरबल से मोहम्मद अल्ताफ, हब्बकं दाई से जाहिद बशीर, खानयार से निसार अहमद, चेनापोरा से हाजी परवेज, लाल चौक से समीर अहमद, ईदगाह से कैसर अहमद, जदीबल से रियाज अहमद, बड़गाम से संजय कौल, सेंट्रल से नूर मोहम्मद शेख, खान साहिब से शेहनाज हुसैन, चढूरा से तारीक अहमद, माता वैष्णो देवी से अशोक कुमार और रियासी से ताराचंद को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि अजित की पार्टी के जम्मू-कश्मीर से चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान हो सकता है. बीजेपी और एनसीपी महाराष्ट्र में गठबंधन में हैं. दोनों दल साथ में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाले हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में दोनों पार्टी आमने-सामने हैं. अजित पवार की पार्टी के चुनाव लड़ने से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में उनके नेता प्रचार भी करने जाएंगे, ऐसे में भाजपा के लिए असहजता भरी स्थिति होना तय है.
Maharashtra: नौटंकी था शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना… भतीजे अजित का बड़ा खुलासा
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…