बीजेपी पर पीठ पीछे वार कर रहे अजित पवार, किया ऐसा काम, नड्डा के उड़े होश!

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी एनसीपी अब जम्मू-कश्मीर के चुनाव में उम्मीदवार खड़े कर रही है. अजित की एनसीपी ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं.

किसे कहां से मिला टिकट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने हजरतबल से हनीफ खान, गांदेरबल से मोहम्मद अल्ताफ, हब्बकं दाई से जाहिद बशीर, खानयार से निसार अहमद, चेनापोरा से हाजी परवेज, लाल चौक से समीर अहमद, ईदगाह से कैसर अहमद, जदीबल से रियाज अहमद, बड़गाम से संजय कौल, सेंट्रल से नूर मोहम्मद शेख, खान साहिब से शेहनाज हुसैन, चढूरा से तारीक अहमद, माता वैष्णो देवी से अशोक कुमार और रियासी से ताराचंद को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी को होगा नुकसान

बता दें कि अजित की पार्टी के जम्मू-कश्मीर से चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान हो सकता है. बीजेपी और एनसीपी महाराष्ट्र में गठबंधन में हैं. दोनों दल साथ में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाले हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में दोनों पार्टी आमने-सामने हैं. अजित पवार की पार्टी के चुनाव लड़ने से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में उनके नेता प्रचार भी करने जाएंगे, ऐसे में भाजपा के लिए असहजता भरी स्थिति होना तय है.

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: नौटंकी था शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना… भतीजे अजित का बड़ा खुलासा

Tags

ajit pawarbjpinkhabarJammu and KashmirmaharashtraNCPNDA
विज्ञापन