Advertisement

Ajit pawar: अजित पवार का चाचा शरद पर निशाना, कुछ लोग रिटायर होना नहीं चाहते हैं

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग 80 वर्ष से अधिक आयु के होने पर भी राजनीति से रिटायर नहीं होना चाहते। अजित पवार ने ठाणे में पार्टी […]

Advertisement
Ajit pawar: अजित पवार का चाचा शरद पर निशाना, कुछ लोग रिटायर होना नहीं चाहते हैं
  • January 7, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग 80 वर्ष से अधिक आयु के होने पर भी राजनीति से रिटायर नहीं होना चाहते। अजित पवार ने ठाणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं लेकिन कुछ लोग 80 वर्ष पार कर जाने के बाद भी संन्यास लेने को तैयार नहीं हैं।

मनोज जरांगे को भी चेतावनी

अजित ने कहा कि हम यहां काम करने के लिए हैं और हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए प्रदेश सरकार में शामिल हुए हैं। मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए चलाये जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे को चेतावनी देते हुए अजित ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।

पीछले साल रिटायर होने का किया था ऐलान

गौरतलब है कि पिछले साल मई में शरद पवार ने अप्रत्याशित रूप से ऐलान किया था कि वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा था कि यह नई पीढ़ी के लिए पार्टी का मार्गदर्शन करने का वक्त है। मैं पैरवी करता हूं कि राकांपा सदस्यों की एक समिति अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला करे लेकिन कुछ दिनों के बाद ही पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्होंने अपने फैसले को पलट दिया था। वहीं जुलाई में, अजित पवार और उनके वफादार विधायक महाराष्ट्र में भाजपा-शिंदे सेना गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे।

Advertisement