• होम
  • देश-प्रदेश
  • अजित ने चाचा शरद पवार की शान में गढ़े कसीदे, महाराष्ट्र चुनाव से पहले होगा खेला?

अजित ने चाचा शरद पवार की शान में गढ़े कसीदे, महाराष्ट्र चुनाव से पहले होगा खेला?

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 25 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुंबई में पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चाचा शरद पवार की तारीफ की. उन्होंने मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस पार्टी को 25 साल पूरे हो गए. 24 साल तक पार्टी का नेतृत्व […]

Ajit Pawar
inkhbar News
  • June 11, 2024 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 25 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुंबई में पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चाचा शरद पवार की तारीफ की. उन्होंने मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस पार्टी को 25 साल पूरे हो गए. 24 साल तक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चाचा शरद पवार को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो पार्टी की स्थापना के बाद से लगातार पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार में कैबिनेट पोर्टफोलियो की फिर से मांग की. उन्होंने कहा कि हम कैबिनेट से कम कोई पद स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि बीजेपी ने हमसे कहा था कि उन्हें अपने सहयोगियों को कैबिनेट पद देने की जरूरत है. हालांकि कैबिनेट न मिलने पर भी उन्होंने एनडीए के साथ रहने की बात की. उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. इसी बात को लेकर ITV ने सर्वे किया है. इसमें चार सवाल पूछे गए, जिसके नतीजे चौंकाने वाले रहे.

1. अजित पवार केंद्र सरकार में मनचाहा मंत्री पद चाहते थे, जो उन्हें नहीं मिला है, अब वो क्या करेंगे?

A. महाराष्ट्र सरकार में बने रहेंगे-59.00%
B. महाराष्ट्र सरकार से अलग होंगे-38.00%
C. कह नहीं सकते-3.00%

2. अजित ने शरद पवार की काफी समय बाद तारीफ की. इससे किस बात के संकेत मिलते हैं?

A. घर वापसी के-39.00%
B. बीजेपी पर प्रेशर टैक्टिक-33.00%
C. शिष्टाचारवश-22.00%
D. कह नहीं सकते-6.00%

3. कांग्रेस का दावा है कि उद्धव गुट और शरद पवार गुट से टूटे विधायक वापस लौटने वाले हैं, आपको क्या लगता है?

A. हां, हो सकता है-44.00%
B. सरकार में बने रहेंगे-48.00%
C. कह नहीं सकते-8.00%

4. महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) साथ लड़ेंगे?

A. हां-60.00%
B. नहीं-35.00%
C. कह नहीं सकते-5.00%

Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी