लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमने कुछ भी गलत नहीं कहा है। सोनभद्र में दर्ज हुई एफआईआर और राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस को लेकर राय ने कहा कि उनके बयान में कुछ भी असंसदीय […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमने कुछ भी गलत नहीं कहा है। सोनभद्र में दर्ज हुई एफआईआर और राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस को लेकर राय ने कहा कि उनके बयान में कुछ भी असंसदीय या गलत नहीं है। वो इसका जवाब कानूनी तरीके से देंगे। वे चाहें तो मुझे जेल भेज दें, मैं डरने वाला नहीं हूं।
गाजीपुर पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेठी में सभी उद्योग धंधे बंद हैं। सड़के खस्ताहाल हैं, जिन पर झटके लग रहे हैं। बस इतनी सी बात पर वे तिलमिला रहे हैं। राय ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश गांधी परिवार की विरासत है। राहुल गांधी अमेठी से जरूर चुनाव लड़ेंगे। अमेठी के लोग 2019 में स्मृति ईरानी के झूठ और फरेब में फंस गए थे और अब पछता रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि स्मृति ईरानी पर दिए विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस का वो 28 दिसंबर को जवाब देंगे। अजय राय ने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं और कायम रहेंगे। चाहें तो सरकार उन्हें जेल भेज दे। बता दें कि इससे पहले अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। वाराणसी को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि काशी मोदी की नहीं, महादेव की नगरी है। इन लोगों ने हर हर मोदी का नारा लगवाया है, जनता समय आने पर इन्हें जवाब देगी।
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस