वाराणसी, ज्ञानवापी सर्वे के कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया है और उनकी जगह अजय प्रताप सिंह और विशाल सिंह कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे. अजय मिश्रा को हटाते हुए कोर्ट ने कहा विशाल सिंह रिपोर्ट देंगे, अजय मिश्रा कोई भी रिपोर्ट दाखिल नहीं करेंगे.
इस मामले में कोर्ट ने सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट कमिश्नर को दो दिन का समय और दिया है. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मामले में जिला अदालत फैसला देगी. साथ ही, दीवार तोड़ने वाली अर्जी पर कल सुनवाई की जाएगी.
बता दें इस मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शाम 7 बजे एग्जीक्यूटिव कमेटी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. सभी सदस्यों से जूम ऐप के जरिए मीटिंग में शामिल होने की अपील की गई है, इस बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद के साथ ही टीपू सुल्तान मस्जिद और दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. बोर्ड का कहना है कि असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी ने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का अभियान चलाया है और इसीलिए ये सर्वे किया जा रहा है.
याचिका दायर करते हुए महिलाओं ने ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार में बने एक बंद दरवाजे को भी खोलने की मांग की है, जो मां श्रृंगार गौरी की ओर जाता है. हिंदू पक्ष का कहना है कि पूरब दीवार के दरवाजे को भी खोला जाना चाहिए.
हिंदू पक्ष के वकीलों का दावा है कि वजूखाने के ठीक नीचे शिवलिंग तक पहुंचने के लिए पूरब की तरफ से एक दरवाजा है लेकिन उस दरवाज़े के चारों तरफ काफी मलबा है, जिसको हटाया जाना चाहिए. इसके साथ ही वादी हिंदू पक्ष के वकीलों ने सरकारी अधिवक्ता की मांगों को खारिज करने की अपील की है.
ईदगाह मस्जिद: ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील कराने की उठी मांग, कोर्ट में याचिका दायर
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…