नई दिल्ली. आज आम आदमी पार्टी के सदस्य पार्टी के 5 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि AAP के स्थापना दिवस को ‘छलावा दिवस’ के रूप में मनाया जाना चाहिए, क्योंकि वे पहले दिन से छलावा ही तो कर रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी कैबिनेट मंत्री को दिए जाने वाले बंगले में अवैध रूप से अपना दफ्तर चला रही है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक से सवाल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 5 साल पहले जब ये पार्टी बनाते वक्त जिन सिद्धांतों की बात हुई थी वो सब कहां गए? माकन ने कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि वे पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन पार्टी बनाई गई. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि हम सारे फैसले जनता से पूछकर लेंगे लेकिन पहले बजट के बाद कभी ऐसा नहीं हुआ.
माकन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने कहा था कि सरकार बनाने के लिए हम कभी भी कांग्रेस या भाजपा का समर्थन नहीं लेंगे लेकिन कांग्रेस का समर्थन लिया गया. इसके अलावा माकने ने कहा कि केजरीवाल ने एक माह के अंदर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बिल लाने का वादा किया था लेकिन लोकपाल बिल अभी तक नहीं लाया गया. बल्कि बिल न लाने के लेकर बार बार केंद्र सरकार को ही दोषी करार दिया गया. साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे लेकिन उन्होंने दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ा. माकन ने कहा कि ये 5 साल पहले वाली आम आदमी पार्टी रही ही नहीं और जनता इस पार्टी के सारे झूठ समझ चुकी है.
AAP के 5 साल पर बोले CM केजरीवाल, भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस की बाप निकली BJP
मुझे गाली देने से प्रदूषण कम होता है तो दिल्ली वासी सुबह उठते ही मुझे गाली दें : अरविंद केजरीवाल
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…