मुम्बई: ईद के अवसर पर अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ (Maidan) बॉक्सऑफिस में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमित शर्मा के द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पहले ‘चक दे इंडिया’ से तुलना की जा रही थी. अब इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शकों की तरफ से एक अलग राय सामने आ रही है. अगर फिल्म की एक्टिंग की बात की जाए तो अजय देवगन ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया है. अजय देवगन की फिल्म मैदान में प्रियमणि लीड रोल निभा रही हैं और कास्ट के लीडिंग स्टार्स में उनका और अजय देवगन का नाम ही आगे आता है.
अजय देवगन की मैदान को अगर आप सिनेमाघरों में ना देखकर ओटीटी पर देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अब ज्यादा चिंता करने जरुरत नहीं है. अब मैदान को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए फिल्म के निर्माताओं की ओटीटी प्लेटफार्म से राइट को लेकर डील पक्की हो चुकी है. यह फिल्म को बहुत जल्द हमको अमेजन प्राइम पर देखने को मिलेगी. ओटीटी पर रिलीज की डेट की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अमेजन प्राइम पर रिलीज होने की डील एकदम फाइनल है. इसको जल्द ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जायेगा.
फिल्म मैदान सच्ची कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म का निर्देशन ‘बधाई हो’ फेम अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है. फिल्म में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम का संघर्ष और इस खेल में दिए गए उनके योगदान को दिखाया गया है. 60 साल बाद भी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेल फुटबॉल में आज तक उनको याद किया जाता है. अजय देवगन की मैदान को जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला ने प्रोड्यूस किया है. एआर रहमान ने फिल्म के म्यूजिक को कम्पोज किया है. गानों के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है. अजय देवगन इस फिल्म से पहले शैतान में दिखाई दिए थे.शैतान ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
also read
Video: वीडियो गेम खेलते दिखे पीएम मोदी, टॉप इंडियन गेमर्स से खूब हुई गपशप