Advertisement

अजय देवगन ने बचा ली अक्षय कुमार की लाज! वरना होती थू-थू

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की इस साल 3 फिल्में रिलीज हुईं.बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में परंतु बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों का हाल एक जैसा रहा. उनकी तीनों फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. हालांकि इस साल दो फिल्में ऐसी आईं, जिसने एक्टर की लाज बचा ली. बता दें अक्षय कुमार […]

Advertisement
Akshay Kumar
  • November 7, 2024 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की इस साल 3 फिल्में रिलीज हुईं.बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में परंतु बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों का हाल एक जैसा रहा. उनकी तीनों फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. हालांकि इस साल दो फिल्में ऐसी आईं, जिसने एक्टर की लाज बचा ली. बता दें अक्षय कुमार कि फिल्म सालभर पर्दे पर छाए रहते हैं. वह इकलौते ऐसे एक्टर हैं. जिनकी फिल्में सालभर पर्दे पर रिलीज होती रहती हैं. उनकी एक साल में 4-4 फिल्में रिलीज होती है. अक्षय कुमार लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. हालांकि उनका ये सपना पूरा तो हुआ. परंतु अपनी फिल्म के जरिए नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर और अजय देवगन की फिल्म के जरिए. बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्म देने वाल अक्षय कुमार की अजय देवगन ने इस बार लाज बचा ली है.

2024 में दी 3-3 फ्लॉप फिल्में

अक्षय कुमार की इस साल बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रीलीज हुई . उनकी तीनों फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था. यह अक्षय कुमार के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी. मगर इसकी कमाई ने अक्षय कुमार और मेकर्स को निराश कर दिया था. सरफिरा उनकी इस साल की दूसरी रिलीज फिल्म थी. बता दें सरफिरा’ 80 से 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.खेल खले में अक्षय कुमार की तीसरी रिलीज फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय का कॉमेडी जॉनर एक बार फिर देखने को मिला. उम्मीद थी कि अब अक्की की हिट की तलाश खत्म हो जाएगी.100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने भी अक्षय कुमार का साथ नहीं दिया और बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.

अक्षय कुमार की लाज

अक्षय कुमार की जितनी फिल्में इस साल रिलीज हुई. उनमें सिर्फ उनके हाथ निराशा ही लगी. खिलाड़ी कुमार की फिल्मों पर तो मानों ग्रहण ही लग गया है. हालांकि अगर वह किसी और की फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते हैं तो छा जाते हैं.

ये भी पढ़े:कभी डरकर काम नहीं किया, मैं हिन्दू हूं, दुसरे धर्मों के लिए एकता कपूर ने कह दी बड़ी बात

Advertisement