नई दिल्ली। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल अजय बंगा भारतीय दौरे पर हैं और इनको आज पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी। लेकिन अब ये कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वो इस समय भारतीय दौरे पर हैं, अगर यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की माने तो बंगा को भारत में पीएम मोदी के साथ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करनी थी। भारत दौरा बंगा के वैश्विक यात्रा का अंतिम पड़ाव है।
बता दें कि अजय बंगा वाशिंगटन में स्थित वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और वो दो दिन के भारतयी दौरे पर आए हुए हैं। दिल्ली में नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनको आइसोलेशन में रखा गया है। दरअसल अजय बंगा इन दिनों अपने वैश्विक दौरे पर हैं, भारत दौरा उनके यात्रा का आखिरी पड़ाव था, इससे पहले वो अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका की यात्रा पूरा कर चुके हैं।
देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर पीएम महत्वपूर्ण बैठक भी कर चुके हैं। अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मेदांता हॉस्पिटल के एमडी, चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेदांता हॉस्पिटल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि, ‘ हम सभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देख रहे हैं, ये काफी चिंता का विषय है। कोविड काल के दौरान हम जिस रूप से कार्य व्यवहार कर रहे थे, उसका अभी भी पालन किया जाना चाहिए। जहां भी संक्रमण होने की संभावना दिखे वहां पर मास्क पहनें और सर्दी खांसी होने पर 4-5 दिनों के लिए लोगों से अलग हो जाएं।’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज बिगड़ गई है। वे आज पटना में बिजनेस कनेक्ट…
शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर गोविंद नामदेव के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने…
जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की टक्कर के बाद 40…
कार्यक्षेत्र में मेहनत से सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यवसाय में बदलाव के संकेत हैं। परिवार…
मौलवी ने महिला से दो घंटे के लिए शादी की और मस्जिद में ही उसके…
दिग्विजय ने हमेशा श्रुतिका का साथ दिया और उनकी हर कदम पर मदद की। लेकिन…