कोरोना पॉजिटिव हुए अजय बंगा, बनने वाले हैं वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष, आज मोदी से होनी थी मुलाकात

नई दिल्ली। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल अजय बंगा भारतीय दौरे पर हैं और इनको आज पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी। लेकिन अब ये कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के दावेदार वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय […]

Advertisement
कोरोना पॉजिटिव हुए अजय बंगा, बनने वाले हैं वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष, आज मोदी से होनी थी मुलाकात

SAURABH CHATURVEDI

  • March 24, 2023 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल अजय बंगा भारतीय दौरे पर हैं और इनको आज पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी। लेकिन अब ये कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के दावेदार

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वो इस समय भारतीय दौरे पर हैं, अगर यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की माने तो बंगा को भारत में पीएम मोदी के साथ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करनी थी। भारत दौरा बंगा के वैश्विक यात्रा का अंतिम पड़ाव है।

आइसोलेशन में हैं अजय बंगा

बता दें कि अजय बंगा वाशिंगटन में स्थित वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और वो दो दिन के भारतयी दौरे पर आए हुए हैं। दिल्ली में नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनको आइसोलेशन में रखा गया है। दरअसल अजय बंगा इन दिनों अपने वैश्विक दौरे पर हैं, भारत दौरा उनके यात्रा का आखिरी पड़ाव था, इससे पहले वो अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका की यात्रा पूरा कर चुके हैं।

भारत में बढ़ रहे कोरोना मामले

देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर पीएम महत्वपूर्ण बैठक भी कर चुके हैं। अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मेदांता हॉस्पिटल के एमडी, चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

डॉक्टर नरेश त्रेहान ने दी सलाह

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेदांता हॉस्पिटल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि, ‘ हम सभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देख रहे हैं, ये काफी चिंता का विषय है। कोविड काल के दौरान हम जिस रूप से कार्य व्यवहार कर रहे थे, उसका अभी भी पालन किया जाना चाहिए। जहां भी संक्रमण होने की संभावना दिखे वहां पर मास्क पहनें और सर्दी खांसी होने पर 4-5 दिनों के लिए लोगों से अलग हो जाएं।’

Advertisement