मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची हैं। राय की कार टोयोटा वेलफायर बुधवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बस ने ऐश्वर्या की कार को पीछे से टक्कर मारी है।

कार को मामली नुकसान

हालांकि, इस हादसे में ऐश्वर्या राय को कोई चोट नहीं पहुंची। वहीं कार को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है। फिलहाल ऐश्वर्या ने इस हादसे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

बीच हनीमून छोड़कर क्यों लौट आए अजय देवगन और काजोल, आखिर ऐसा क्या हुआ था?