Airtel Rs 398 Recharge Plan: रिलायंस जियो को करारा जवाब, 398 रुपये वाले नए प्लान में अब एयरटेल दे रहा ये फायदे

Airtel Rs 398 Recharge Plan: देश में जहां रिलायंस Jio तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जियो से टकराने के लिए अलग-अलग रणनीतियां बना रही हैं. इसी के चलते देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अप अपने नए 398 रुपये वाले प्रीपेड पैक में ग्राहकों को दे रही है बहुत कुछ.

Advertisement
Airtel Rs 398 Recharge Plan: रिलायंस जियो को करारा जवाब, 398 रुपये वाले नए प्लान में अब एयरटेल दे रहा ये फायदे

Aanchal Pandey

  • October 15, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Airtel Rs 398 Recharge Plan: टेलीकॉम क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने के लिए देश की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 398 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी इस पैक में ग्राहकों को हर दिन डेढ़ जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रही है. एयरटेल का यह नया प्लान जियो, वोडाफोन और आइडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए निकाला गया है. दरअसल सभी कंपनियों के पास 398 रुपये या फिर इसके आसपास की अमाउंट का एक प्लान है, जो ग्राहकों को डेटा और फ्री कॉल्स की सुविधा देता है.

एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए 398 रुपये कीमत वाला यह रीचार्ज देश भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस पैक की वैलिडिटी 72 दिन है. एयरटेल के ग्राहकों को 398 रुपये का रीचार्ज कराने पर 70 दिनों के लिए डेढ़ जीबी 3जी या 4जी डेटा मिलेगा. साथ ही इस पैक में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इतना ही नहीं, कंपनी इस पैक में 90 फ्री एसएमएस भी दे रही है. टेलिकॉम टॉक के अनुसार, इस पैक की खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के लिए किसी तरह की डेली या फिर वीकली FUP लिमिट नहीं है.

बताते चलें कि रिलायंस जियो का 398 रुपये वाला प्लान काफी पॉप्युलर है. जियो के इसी पैक को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने यह दांव चला है. दरअसल जियो के इस पैक में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा दे रही है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज 100 फ्री एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है. पैक की वैलिडिटी 70 दिन है. आंकड़ों के अनुसार, जियो यूजर्स सबसे ज्यादा इसी पैक को पसंद करते हैं. बहरहाल त्योहारों के इस मौसम में सभी कंपनियां ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स निकाल रही हैं. जियो की ओर से अभी किसी तरह के ऑफर की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि एयरटेल के इस पैक के बाद रिलायंस जियो कुछ नए ऐलान कर सकता है.

उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट 2018 में बोले मुकेश अंबानी- उत्तराखंड को बनाएंगे डिजिटल देवभूमि, स्कूल-कॉलेजों को हाई स्पीड जियो इंटरनेट से जोड़ेंगे

Tags

Advertisement