एयरटेल ने एक बार फिर अपने यूजर्स को दिया झटका! ये तीनों डेटा पैक 60 रुपये हुए महंगे Airtel once again shocked its users! These three data packs became costlier by Rs 60
नई दिल्ली: एयरटेल ने एक बार फिर अपने 3 रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए हैं। पिछले महीने जून में कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतें 11 से 21 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था, जो 3 जुलाई से लागू हो गई है. लेकिन कंपनी ने एक बार फिर अपने तीन डेटा पैक 60 रुपये महंगे कर दिए हैं. एयरटेल ने जिन तीन रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है उनमें 99 रुपये, 181 रुपये और 301 रुपये के डेटा पैक शामिल हैं। कंपनी के इस फैसले के बाद यूजर्स को दोहरा झटका लगा है क्योंकि कंपनी का 181 रुपये वाला प्लान अब 211 रुपये में मिलेगा।
बढ़ोतरी के बाद 181 रुपये वाला डेटा पैक अब 30 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 211 रुपये में मिलेगा। 30 दिन के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा। यह कंपनी का एकमात्र प्लान है जो आपको इस्तेमाल करने के लिए 1GB अतिरिक्त डेटा देता है। इसके अलावा जिस रिचार्ज प्लान में 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है वह 301 रुपये का प्लान है जो अब 361 रुपये का हो गया है।
मालूम हो कि Jio ने पिछले महीने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, उसके बाद एयरटेल ने भी अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. बढ़ी कीमतों की बात करें तो एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का था, जिसे बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है। इसमें 28 दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 84 दिन वाला प्लान अब 509 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 455 रुपये थी। 479 रुपये वाला प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा। इसमें आपको 56 दिनों तक रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। जबकि 84 दिनों वाले प्लान की कीमत पहले 719 रुपये थी। जिसे अब बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया गया है। अगर एक साल वाले प्लान की बात करें तो पहले इसकी कीमत 1799 रुपये थी, लेकिन आज से इसकी कीमत बढ़कर 3599 रुपये हो गई है। यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा।
Also read…
यमुना एक्सप्रेस-वे पर नहीं चल सकेंगे ट्रैक्टर, अथॉरिटी ने हादसों पर लगाया ब्रेक!