Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Airtel, Dish, Hathway Pack: ट्राई ने बदले नियम तो इन कीमतों पर चैनल पैक्स लाया एयरटेल, डिश और हैथवे

Airtel, Dish, Hathway Pack: ट्राई ने बदले नियम तो इन कीमतों पर चैनल पैक्स लाया एयरटेल, डिश और हैथवे

Airtel, Dish, Hathway Pack: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं. इसके बाद अब सभी कंपनियों को अपने चैनल के हिसाब से कीमत निर्धारित करनी होगी और महीने के पैक में भी बदलाव करने होंगे. अब केबल टीवी ग्राहकों को अपने पसंद के चैनल के लिए ही कीमत चुकानी होगी. ग्राहकों को बस अपने पसंद के चैनल देखने के लिए केबल प्रोवाइडर को पहले सी ही जानकारी देनी होगी. ट्राई के नियमों के अनुसार टीवी ब्रॉडकास्टर्स को चैनल और चैनल के समूह का अधिकतम मूल्य बताना होगा.

Advertisement
  • January 1, 2019 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए साल पर अपने नए नियम लागू कर दिए हैं. इन नियमों के कारण केबल टीवी ब्रॉडकास्टरों को अपने प्लान में बदलाव करने पड़ रहे हैं. दरअसल ट्राई का कहना है कि उपभोक्ता जो भी चैनल देखना चाहते हैं केवल उन्हीं के लिए कीमत चुकाएंगे. कहा गया था कि ग्राहकों को पहले से बताना होगा वो कौन से चैनल देखना चाहते हैं इसके लिए उपभोक्ताओं को 1 फरवरी की तारीख दी गई है. तब तक उपभोक्ताओं को सर्विस प्रोवाइडर को बताना होगा की वो कौन सा चैनल देखना चाहते हैं.

ग्राहकों को अपनी मर्जी के चैनल चुनने होंगे और उन्हीं के लिए कीमत भी चुकानी होगी. इसी के बाद डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और हैथवे ने अपने नए प्लान जारी किए हैं. एयरटेल डिजिटल टीवी उपभोक्ताओं से स्टार स्पोर्ट्स, सोनी और जी कैफे जैसे चैनल के लिए 20 से 22 रुपए लिए जा रहे हैं. वहीं डिश टीवी भी इसी तरह के प्लान ला रहा है. वहीं हैथवे ने एक महीने के लिए पैक निकाले हैं जिनमें 272 रुपए में नमा कन्नड़, 275 में मना तेलुगु, 401 में प्रिमियम कन्नड़ और 271 में आपला चॉयस पैकेज हैं. वहीं डेन नेटवर्क ने 4 रुपए से शुरू करके कीमत 145 रुपए रखी है. सीटी कैबल से 52 रुपए से 166 रुपए कीमत रखी है.

बता दें कि ये सभी कीमत अलग-अलग प्लान की हैं. इनमें कुछ केवल एक दिन के लिए हैं तो कुछ एक महीने के लिए. इसमें हर चैनल की कीमत अलग होने के साथ ही उनके पैकेज की कीमत भी अलग रखी गई है. अलग-अलग कैबल प्लान के साथ-साथ भारत में ब्रॉडकास्टर्स ने 100 फ्री चैनल देने के लिए 130 रुपए प्रति माह का एक पैकेज भी निकाला है. 

Best Prepaid Plans in 200 Rupees: न्यू ईयर पर धमाकेदार ऑफर, 200 रुपये की रेंज में मिल रहे ये बेस्ट प्रीपेड प्लान

Best Gadgets And Smartphone Companies of 2018 in India: इस साल स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक का खूब दिखा जलवा, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड छाए रहे

Tags

Advertisement