Inkhabar logo
Google News
एयरलाइन इंडिगो को लगा झटका, Q2 में 986 करोड़ का घाटा

एयरलाइन इंडिगो को लगा झटका, Q2 में 986 करोड़ का घाटा

नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी इंडिगो को झटका लगा है. एयरलाइन इंडिगो ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में सात तिमाहियों के बाद शुक्रवार को सितंबर तिमाही में विमानों के खड़े होने और ईंधन की बढ़ती लागत के चलते 986.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो ने कहा कि उसके खड़े विमानों की संख्या 70 के मध्य से घटकर 60 के स्तर पर आ गई है. साल के आखिर तक यह 60 के नीचे आ जाएगी.

सितंबर के आखिर तक 410 विमानों का बेड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के आखिर तक इंडिगो के पास 410 विमानों का बेड़ा था. सितंबर 2023 की तिमाही में एक साल पहले की अवधि में एयरलाइन का लाभ 188.9 करोड़ रुपये था. इसके बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंडिगो का घाटा 746.1 करोड़ रुपये रहा, इंडिगो के सीईओ ने कहा कि एयरलाइन की वृद्धि जारी रहा क्योंकि दूसरी तिमाही में सालाना आय 14.6% बढ़कर 17,800 करोड़ रुपये हो गई. उन्होंने कहा कि हमारी ग्राउंडेड विमानों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है.

विमानों की संख्या घटेगी

इंडिगो के सीईओ ने कहा कि साल के आखिर तक ग्राउंडेड विमानों की संख्या 60 से कम हो जाएगी और अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक 40 तक कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Tags

atfatf priceIndiGoIndiGo aircraftsIndiGo q2 net incomeIndiGo q2 net lossIndiGo q2 resultsIndiGo q2 results FY2025
विज्ञापन