लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में किसी के जान की नुकसान नहीं हुई. प्लेन को उड़ा रहे पायलट की जान पैराशूट ने बचा ली. प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले पायलट पैराशूट के जरिए छलांग लगा कर अपनी जान बचा सका. समाचार एजेंसी ने ट्वीट करते हुए इस घटना की जानकारी दी है.
मिली जानकारी के अऩुसार भारतीय वायुसेना का यह फाइटर प्लेन गोरखपुर बेसकैंप से उड़ान भरा था. जो कुशीनगर के इलाके में क्रैश हो गया. घटना की जानकारी देते हुए इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ बेसकैंप से सेना का यह फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था.
घटना के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है. एयरफोर्स के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिये है. प्लेन के क्रैश होते ही घटनास्थल के आस-पास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. फाइटर प्लेन से अभी भी धुंआ निकल रहा है. घटना के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
बताते चले कि इससे पहले भी भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. पिछले साल गुजरात के जामनगर में आठ जून को भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. भारतीय वायुुसेना में शामिल फाइटर प्लेन जगुआर के क्रैश होने से एक बार फिर जगुआर सवालों के घेरे में आ गई है. बता दें कि जगुआर भारतीय वायुसेना में बीते चार दशक से शामिल है. जगुआर को फ्रांस की कंपनी SEPECAT बनाती है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…