लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में किसी के जान की नुकसान नहीं हुई. प्लेन को उड़ा रहे पायलट की जान पैराशूट ने बचा ली. प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले पायलट पैराशूट के जरिए छलांग लगा कर अपनी जान बचा सका. समाचार एजेंसी ने ट्वीट करते हुए इस घटना की जानकारी दी है.
मिली जानकारी के अऩुसार भारतीय वायुसेना का यह फाइटर प्लेन गोरखपुर बेसकैंप से उड़ान भरा था. जो कुशीनगर के इलाके में क्रैश हो गया. घटना की जानकारी देते हुए इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ बेसकैंप से सेना का यह फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था.
घटना के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है. एयरफोर्स के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिये है. प्लेन के क्रैश होते ही घटनास्थल के आस-पास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. फाइटर प्लेन से अभी भी धुंआ निकल रहा है. घटना के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
बताते चले कि इससे पहले भी भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. पिछले साल गुजरात के जामनगर में आठ जून को भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. भारतीय वायुुसेना में शामिल फाइटर प्लेन जगुआर के क्रैश होने से एक बार फिर जगुआर सवालों के घेरे में आ गई है. बता दें कि जगुआर भारतीय वायुसेना में बीते चार दशक से शामिल है. जगुआर को फ्रांस की कंपनी SEPECAT बनाती है.
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा जा रहा है…
बुधवार को ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा अपने घर…
माइक्रोवेव अवन में आप रोज़ाना खाना गर्म करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है स्टील,प्लास्टिक…