Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air Force Fighter Plane Jaguar Crashed: यूपी के कुशीनगर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, पैराशूट ने बचाई पायलट की जान

Air Force Fighter Plane Jaguar Crashed: यूपी के कुशीनगर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, पैराशूट ने बचाई पायलट की जान

Air Force Fighter Plane Jaguar Crashed: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया. प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचाई.

Advertisement
  • January 28, 2019 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में किसी के जान की नुकसान नहीं हुई. प्लेन को उड़ा रहे पायलट की जान पैराशूट ने बचा ली. प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले पायलट पैराशूट के जरिए छलांग लगा कर अपनी जान बचा सका. समाचार एजेंसी ने ट्वीट करते हुए इस घटना की जानकारी दी है. 

मिली जानकारी के अऩुसार भारतीय वायुसेना का यह फाइटर प्लेन गोरखपुर बेसकैंप से उड़ान भरा था. जो कुशीनगर के इलाके में क्रैश हो गया. घटना की जानकारी देते हुए इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ बेसकैंप से सेना का यह फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था. 

घटना के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही  है. एयरफोर्स के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिये है. प्लेन के क्रैश होते ही घटनास्थल के आस-पास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. फाइटर प्लेन से अभी भी धुंआ निकल रहा है. घटना के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. 

बताते चले कि इससे पहले भी भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. पिछले साल गुजरात के जामनगर में आठ जून को भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. भारतीय वायुुसेना में शामिल फाइटर प्लेन जगुआर के क्रैश होने से एक बार फिर जगुआर सवालों के घेरे में आ गई है. बता दें कि जगुआर भारतीय वायुसेना में बीते चार दशक से शामिल है. जगुआर को फ्रांस की कंपनी SEPECAT  बनाती है. 

Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस परेड के बाद प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, लोगों में दिखा भारी जोश 

Quota for EWS Students: लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार दे सकती है 12वीं क्लास तक के ईडब्ल्यूएस छात्रों को 25 प्रतिशत कोटा 

Tags

Advertisement