नई दिल्ली. एयरसेल-मैक्सिस मामले में आज अदालत ने सुनवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक की अवधि को बढ़ा दिया है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख निर्धारित की है. उसी दिन एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में ईडी ने डिटेल रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराने के लिए और समय देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 5 जून तक रोक लगाई थी. जिसके बाद इस केस में उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. बता दें कि पहले ये खबरें सामने आ रही थीं कि मंगलवार को चिदंबरम ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. इससे पहले 25 मई को ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस डील केस में पी. चिदंबरम को नोटिस भेजा था. फिलहाल कोर्ट ने अब चिदंबरम को 10 जुलाई तक बड़ी राहत दी है.
बता दें कि 10 जुलाई को ही इसी मामले में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई होनी है. पी. चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर एयरसेल-मैक्सिस को एफडीआई के अनुमोदन के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी को दरकिनार कर दिया था. उन्होंने कमेटी की इजाजत के बगैर इस डील को मंजूरी दे दी थी.
बता दें कि इससे पहले 01 जून को चिदम्बरम की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद ने न्यायाधीश के सामने इस मामले को पेश किया और अदालत को आश्वासन दिया कि कांग्रेस नेता जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे. सीबीआई की तरफ से पेश हो रहे अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुये कहा कि चिदम्बरम को राहत के लिए उच्च न्यायालय के बजाय पहले निचली अदालत में जाना चाहिए था.
कार्ति चिदंबरम से CBI पूछताछ पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री, मेरे बेटे को परेशान ना करे जांच एजेंसी
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…