Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AirAsia Offer: एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, 500 रुपये में बुक करें इन प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए फ्लाइट टिकट

AirAsia Offer: एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, 500 रुपये में बुक करें इन प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए फ्लाइट टिकट

एयर एशिया इंडिया एयरलाइन्स अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. एयरएशिया के नए 'Sooper Sale' ऑफर के तहत एयरलाइन्स 500, 1000 और 1500 रुपये में हवाई यात्रा (डोमेस्टिक) करा रही है.

Advertisement
AirAsia offers Flight Tickets starts from 500 rupees
  • September 17, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः एयर एशिया इंडिया एयरलाइन्स की ‘Sooper Sale’ शुरू हो चुकी है. देश की अन्य दिग्गज एयरलाइन्स को चुनौती देते हुए एयर एशिया महज 500 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर दे रही है. यह ऑफर एयर एशिया इंडिया के भारत में 21 पर्यटन स्थलों की उड़ान पर मिल रहा है. यह ऑफर 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा और इस पीरियड में बुक कराए जाने टिकट का ट्रैवल टाइम 17 सितंबर से 30 नवंबर, 2019 तक रखा गया है.

एयर एशिया की ‘Sooper Sale’ में यात्री 500, 1000 और 1,500 रुपये में एक तरफ का टिकट खरीद पाएंगे. आप एयर एशिया की ऐप या फिर वेबसाइट से अपना टिकट बुक करा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप सूरत, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर, दिल्ली, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, इंदौर, नागपुर और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों की सस्ती हवाई टिकट पा सकते हैं. फिलहाल यह ऑफर एयर एशिया की सभी फ्लाइट्स पर लागू होगा.

एयर एशिया इंडिया के मार्केटिंग हेड राजकुमार ने इस ऑफर के बारे में बताते हुए कहा कि एयर एशिया एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए सस्ती हवाई सेवा का मौका लेकर आया है. इसके जरिए हम अपने ग्राहकों को हवाई सफर के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. बताते चलें कि जेट एयरवेज और विस्तारा एयरलाइन्स भी हवाई टिकट पर डिस्काउंट के ऑफर्स दे रही हैं. जहां जेट एयरवेज कुछ चुनिंदा जगहों के लिए 974 रुपये में यात्रा करने का मौका दे रही है तो वहीं विस्तारा ने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर के लिए अपने किराये में कटौती करते हुए इसे 2,322 रुपये कर दिया है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शख्स ने महिला यात्री की सीट पर किया पेशाब

 

Tags

Advertisement