September 19, 2024
  • होम
  • दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, जानिए कितना है आज का AQI लेवल

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, जानिए कितना है आज का AQI लेवल

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : January 29, 2023, 2:49 pm IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में होने के बाद आज सुबह थोड़ा सुधार देखा गया है । रविवार यानी आज दिल्ली की हवा का एक्यूआई खराब श्रेणी से सुधार कर मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक , दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के पास इलाकों में एक्यूआई 186 दर्ज किया है तो वहीं हवाई अड्डे और लोधी रोड पर क्रमश: 145, 186 दर्ज किया है। तो वहीं , गुरुग्राम और नोएडा में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही है , क्योंकि गुरुग्राम का एक्यूआई और नोएडा का एक्यूआई क्रमश: 235 और 208 दर्ज किया है जोकि खराब श्रेणी में आता है।

हवा की गुणवत्ता में सुधार

दिल्ली में शनिवार (28 जनवरी )को एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक तक था । इस वजह से लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही थी।
इन सब के अलावा फरीदाबाद में भी हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में ही थी । बता दें , एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही थी । रिपोर्ट के अनुसार , रविवार को हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी के उच्च स्तर पर होगी।

कैसे तय होती है सूचकांक श्रेणी ?

बता दें, वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक इसे अच्छा माना जाता है और 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक इसको खराब माना जाता है। जबकि 300 से 400 तक बहुत खराब श्रेणी में आता है और 400 से 500 या उससे ऊपर के सूचकांक बेहद गंभीर होता है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन