Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली चुनाव में वायु प्रदूषण बनेगा बड़ा मुद्दा… सर्वे में जानें क्या कहते हैं लोग

दिल्ली चुनाव में वायु प्रदूषण बनेगा बड़ा मुद्दा… सर्वे में जानें क्या कहते हैं लोग

नई दिल्ली: ठंड का मौसम आते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है. हर साल की तरह इस बार भी लोग प्रदूषण की मार झेलने को मजबूर हैं. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि इस प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है. iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है. आइए […]

Advertisement
Delhi Pollution
  • October 22, 2024 1:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ठंड का मौसम आते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है. हर साल की तरह इस बार भी लोग प्रदूषण की मार झेलने को मजबूर हैं. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि इस प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है. iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

आपके अनुसार दिल्ली के शीतकालीन प्रदूषण के पीछे क्या कारण है?

1- पराली जलाना- 42%

2- वाहन प्रदूषण- 37%

3- दिवाली के पटाखे- 18%

4- कह नहीं सकते- 3%

हम वायु प्रदूषण से निपटने में क्यों विफल हो रहे हैं?

1- केंद्र-राज्य युद्ध राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव- 42%

2- प्रौद्योगिकी का अभाव- 26%

3- धन की कमी- 5%

क्या दिल्ली के चुनाव में वायु प्रदूषण होगा वोटिंग का मुद्दा?

1- हाँ- 66%

2- नहीं- 31%

3- कह नहीं सकते- 3%

वायु प्रदूषण पर किसने बेहतर काम किया है?

1- बीजेपी- 20%

2- AAP- 15%

3- कांग्रेस- 7%

4- इनमें से सभी- 7%

5- इनमें से कोई भी नहीं- 51%

क्या आप वायु प्रदूषण पर राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी और शासन की कार्रवाई से परेशान हैं?

1- हाँ- 84%

2- नहीं- 14%

3- कह नहीं सकता- 2%

Advertisement