नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट आज ही दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुनवाई करने को तैयार है. CJI दीपक मिश्रा ने कहा हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते. वकील आरके कपूर ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को आदेश दे कि ऑड-इवन फॉर्मूला पर पुनर्विचार करे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दें कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में क्रॉप बर्निंग की जगह उनके दूसरे काम में इस्तेमाल के लिए प्रोजेक्ट बनाये ताकि किसान पराली न जलाए.
याचिका में कहा है कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ईं रिक्शा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों का प्रयोग किया जाए. प्रदूषण फ़ैलाने वाले गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाए, खास कर सरकारी गाड़ियों पर क्योंकि उनकी वजह से प्रदूषण ज्यादा फ़ैलता है. सड़कों की धूल को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का दिल्ली सरकार को इस्तेमाल करने के आदेश दिए जाएं. कॉन्ट्रक्सन साइट्स जो नियमों का उल्लंघन करते है उनपर जुर्माना लगाया जाए.
वकील आरके कपूर की याचिका में मांग की गई है कि सोलर पॉवर के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जाए. सरकारी इमारतों में सोलर सिस्टम को बढ़ावा दिया जाए.सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को आदेश दे कि वो वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाए. दिल्ली सरकार को कहा कि इस आपातकालीन परिस्थिति में धूल को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए. याचिका में दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को पक्ष बनाया गया है.
दिल्ली में Odd-Even लागू होगा या नहीं, आज होगा फैसला
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…