नई दिल्लीः दिल्ली में दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी की गई। जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी की हवा और जहरीली हो गई। हालांकि उच्चतम न्यायलय ने पटाखों पर बैन लगा दिया था लेकिन लोगों ने कोर्ट की अवहेलना करते हुए खूब पटाखे फोड़े। अब बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली से जयपुर शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है कि जब तक दिल्ली में हवा की क्वालिटि में सुधार नहीं आता है तब तक वे बेहतर हवा वाली जगह चली जाएं।
इससे पहले सांस लेने की परेशानी के चलते कुछ महीने पहले सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के आरके पुरम में मंगलवार को एक्यूआई 417,पंजाबी बाग में 430 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बैन के बावजूद 12 और 13 नवंबर को पटाखे जलाए गए। जिसके कारण प्रदूषण और बढ़ गया। आने वाले दिनों दिनों में एयर क्वालिटी और खराब होने की आशंका जताई गई है।
दिल्ली में 9 और 10 नवंबर को बारिश की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर 50 फिसदी तक कम हो गया था। वहीं 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में एक्यूआई 250 से कम था लेकिन 13 नवंबर को सुबह 6 बजे जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में रियल टाइम एक्यूआई 910, लाजपत नगर में 959 और करोल बाग में 779 दर्ज किया गया था। यानी की 23 घंटे में प्रदूषण का स्तर 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया।
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में 7 नवंबर को सुनवाई हुई थी। इस दौरान उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि बेरियम से बने पटाखों पर बैन सिर्फ दिल्ली – एनसीआर नहीं, बल्कि हर राज्य में लागू होता है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, यूपी और हरियाणा की सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण को लेकर हमारा सब्र खत्म हो रहा है। अगर आपने कार्रवाई नहीं की तो हमारा बुलडोजर नहीं रुकेगा।
बता दें कि 4 नवंबर 2022 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक प्रेस वार्ता की थी। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल ने कहा था कि अगले सीजन आपको तकलीफ नहीं होने देंगे। इसके ठीक एक साल बाद 5 नवंबर 2023 को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 900 के पार पहुंच गया।