September 20, 2024
  • होम
  • Air pllution: दिल्ली की वायू गुणवता खराब श्रेणी में, नोएडा में भी बुरी स्थिति

Air pllution: दिल्ली की वायू गुणवता खराब श्रेणी में, नोएडा में भी बुरी स्थिति

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 29, 2023, 10:09 pm IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में सांसों पर संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां की वायु गुणवत्ता फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सफर इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जा चुकी है। वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है।

मंगलवार तक बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। रविवार को हवा विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है।

वहीं सोमवार को हवा पूर्वी दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की आशंका है। सफर इंडिया के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 131 दर्ज की गई, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 288 दर्ज की गई, जो बेहद खराब स्तर है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन