Air India की फ़्लाइट में महिला से फिर बदसलूकी, कंबल पर किया पेशाब

नई दिल्ली : एक बार फिर एयर इंडिया की फ्लाइट से महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि 26 नवंबर को भी फ़्लैट में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला था. जहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने फ़्लाइट में यात्रा कर रही 70 वर्षीय […]

Advertisement
Air India की फ़्लाइट में महिला से फिर बदसलूकी, कंबल पर किया पेशाब

Riya Kumari

  • January 5, 2023 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर एयर इंडिया की फ्लाइट से महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि 26 नवंबर को भी फ़्लैट में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला था. जहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने फ़्लाइट में यात्रा कर रही 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी. अब इस मामले में एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था.

दूसरी बार हुई वारदात

दूसरी घटना दस दिन बाद ही सामने आई. जहां एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में महिला के साथ बद्सलूकी हुई. ये फ्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रही थी. इसमें सवार नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. हालांकि लिखित माफीनामे के बाद आरोपी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. छह दिसंबर को यह घटना सामने आई है. इसके 10 दिन पहले ही इसी तरह का घटना देखने को मिली थी. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 142 में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी यात्री ने महिला यात्री पर पेशाब किया हो.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के पायलेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद यात्री पकड़ा गया. हालाँकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि शख्स किस क्लास में सफर कर रहा था.

आपस में सुलझा मामला

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की ये फ्लाइट सुबह लगभग 9.40 बजे हवाईअड्डे पर उतरी थी.इसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ को व्यक्ति की सूचना दी गई. स्टाफ ने कैबिन क्रू की शिकायत के बाद व्यक्ति को पकड़ लिया गया. इसके बाद दोनों यात्रियों के बीच आपसी सहमति हो गई और आरोपी व्यक्ति ने लिखित माफ़ी भी मांग ली. शुरुआत में महिला ने लिखित शिकायत की थी लेकिन बाद में उसने शिकायत करने से इनकार कर दिया.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement