मुंबई के आसमान में टकराने से बचे एयर इंडिया और विस्तारा के विमान, कुछ सेकंड्स के अंतर से बची यात्रियों की जान

विस्तारा एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को इतना नीचे आ गया कि उसके ठीक सामने एयर इंडिया का विमान था. थोड़ी सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement
मुंबई के आसमान में टकराने से बचे एयर इंडिया और विस्तारा के विमान, कुछ सेकंड्स के अंतर से बची यात्रियों की जान

Aanchal Pandey

  • February 11, 2018 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मुंबई के आसमान में दो विमान टकराने से बाल-बाल बच गए. मामला 7 फरवरी का है. विस्तारा एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को इतना नीचे आ गया कि उसके ठीक सामने एयर इंडिया का विमान था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों विमान 100 फीट की दूरी पर थे. अगर जरा सी गलती होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन कुछ सेकंड्स के अंतर से दोनों विमान टकराने से बच गए.

विस्तारा के सूत्रों ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान के पायलटों को 27 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरने को कहा था. उस वक्त रात के आठ बज रहे थे. इसी वक्त पर मुंबई से भोपाल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-631 भी 27 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली से पुणे जा रही थी. इस विमान में 152 लोग सवार थे. सूत्रों ने बताया कि विस्तारा के विमान को 29 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ने को बोला गया था, लेकिन वह 27 हजार फुट पर आ गई. इसी वजह से दोनों विमान एक दूसरे के सामने आ गए. एेसा होने पर दोनों विमानों के कॉकपिट का अलार्म बज गया और विमान टकराने से बच गए.

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. हम सभी नियम व कायदों का पालन करते हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों विमान एक दूसरे के सामने कैसे आ गए. दूसरी ओर एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि बहुत कम वक्त में दुर्घटना होने वाली थी, लेकिन क्रू ने अपना काम किया. विस्तारा एयरलाइंस और एटीसी के बीच कोई गलतफहमी हुई होगी, जिसके कारण एेसा हुआ.

https://www.youtube.com/watch?v=62eV5YNwlj4

https://www.youtube.com/watch?v=7nt33U4EMnI

Tags

Advertisement