नई दिल्ली : पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ़्लाइट हुए पेशाब कांड को लेकर अब टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने अपना बयान दे दिया है. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अब इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस पूरी घटना को लेकर एअर इंडिया का रिस्पॉन्स और तेज होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस स्थिति को उस तरह से संबोधित करने से एयर इंडिया चूक गई जिस तरह से हमें करना चाहिए था. उन्होंने गलती मानते हुए कहा है कि जिस तरह से प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी वैसा हम नहीं कर पाए.
गौरतलब है कि सरकारी संस्था DGCA ने इस मामले में एअर इंडिया को फटकार लगाई थी. इसके बाद चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का ये बयान सामने आया है. इसपर अब उन्होंने पहली बार प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि एअर इंडिया की प्रतिक्रिया तेज और तत्काल होनी चाहिए थी. उनके शब्दों में, ” एअर इंडिया की उड़ान AI102 में 26 नवंबर, 2022 को हुई घटना मेरे और एअर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है. एअर इंडिया की प्रतिक्रिया इस मामले में बहुत तेज होनी चाहिए थी लेकिन हम इस स्थिति को उस तरह से संबोधित करने में विफल रहे, जिस तरह से इसे करना चाहिए था.”
बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में सह-यात्री के ऊपर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2022 को उड़ान के दौरान एक महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। इस मामले में बवाल बढ़ने के बाद आज सुबह शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि आरोपी शंकर मिश्रा की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है, गिरफ्तारी से पहले इसको कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। इसने पीड़ित महिला को 15,000 रुपए का मुआवजा भी दिया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…