Air India Pilot Theft Suspend: एयर इंडिया ने अपने रीजनल डायरेक्टर रोहित भसीन को दुकान से पर्स चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. रोहित भसीन पर सिडनी एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री दुकान से पर्स चोरी करने का आरोप है. जिसके बाद सरकारी एयरलाइंस ने रोहित को सस्पेंड कर एयर इंडिया परिसर में एंट्री बैन कर दी है. रोहित शर्मा की शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से नई दिल्ली को आने वाली फ्लाइट में बतौर पायलट ड्यूटी लगाई गई थी.
नई दिल्ली. एयर इंडिया ने अपने एक रिजनल डायरेक्टर को दुकान से पर्स चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. एयर इंडिया के ईस्ट रिजनल डायरेक्टर रोहित भसिन को सिडनी एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉप से पर्स चुराने का आरोप लगा था. इसके बाद सरकारी एयरलाइंस के अधिकारियों ने रोहित भसिन को सस्पेंड कर दिया. साथ ही रोहित की एयर इंडिया के परिसर में बिना अनुमति के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. रोहित भसिन की ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से नई दिल्ली आने वाली फ्लाइट एआई 301 में बतौर कमांडर यानी पायलट की ड्यूटी लगाई थी.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि रोहित भसिन एयर इंडिया में बतौर कैप्टन काम कर रहे हैं और वे रिजनल डायरेक्टर भी हैं. उन्हें सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री शॉप से पर्स चुराते हुए देखा गया. जैसे ही एयरलाइंस को इसकी जानकारी मिली, कैप्टन को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में एक जांच कमेटी भी गठित गकी गई है. पायलट रोहित भसिन के शनिवार शाम करीब 7.30 बजे फ्लाइट के साथ दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद ही सस्पेंशन का ऑर्डर दे दिया गया.
इस मामले पर पायलट रोहित भसीन ने भी सफाई दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी एयरपोर्ट पर उन्हें घर से फोन आया था और बताया गया था कि वे दादा बन गए हैं. इस खुशखबरी में वे अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने चले गए. साथ ही उन्हें देरी हो रही थी तो वे बिना पैसा चुकाए ही सामान लेकर चले गए. बाद में दुकान के मैनेजर ने शिकायत कर दी और वे सिडनी से उड़कर दिल्ली पहुंच गए.