नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में बुज़ुर्ग महिला पर नशे की हालत में पेशाब करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. जानकारी के अनुसार पेशाब करने वाला व्यक्ति एक बिजनेसमैन है जो मुंबई में रहता है. व्यक्ति का नाम शंकर मिश्रा बताया जा रहा है. बिज़नेस मैन है आरोपी आरोपी व्यक्ति […]
नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में बुज़ुर्ग महिला पर नशे की हालत में पेशाब करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. जानकारी के अनुसार पेशाब करने वाला व्यक्ति एक बिजनेसमैन है जो मुंबई में रहता है. व्यक्ति का नाम शंकर मिश्रा बताया जा रहा है.
आरोपी व्यक्ति मुंबई के मीरा रोड का निवासी है जो फिलहाल मुंबई में नहीं है. आरोपी व्यक्ति भारत में वेल्स फार्गो में वाइस प्रेसिडेंट बताया जा रहा है. यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में हैं. जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर 4 क्रू मेंबर से पूछताछ की गई है. इस दौरान दो पायलट से भी सवाल जवाब किए गए. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294,354, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है. इसमें महिला को अपमानित करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना भी शामिल है. दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एअर इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर जवाब माँगा है.
हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक समाचार चैनल से इस मामले को लेकर बात की. इस दौरान स्वाति कहती हैं, ‘नशे में धुत पुरुषों द्वारा फ्लाइट में महिलाओं पर पेशाब करने की हाल की घटनाएं घृणित और शर्मनाक हैं। हैरानी की बात यह है कि आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। केवल व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाना पर्याप्त नहीं है। मैं मामले में दिल्ली पुलिस, डीजीसीए और एयर इंडिया को नोटिस जारी कर रही हूँ.’
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा नेइस मामले को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में नागरिक उड्डयन नियामक निकाय के फैसले पर सवाल उठाया है। अपने ट्वीट में TMC सांसद कहती हैं , ‘नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के काम करने के तरीके के बारे में थोड़ा उलझन में है- कुणाल कामरा को एक सह-यात्री से पूछताछ के लिए 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन AI ने सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एक अन्य व्यक्ति को 30 दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया। कुणाल…शायद अगली बार तरीका बदल लें? साफ है मोर इज लेस ”
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार