एयर इंडिया ‘पेशाब कांड’: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी शंकर मिश्रा

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में सह-यात्री के ऊपर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2022 को उड़ान के दौरान एक महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। इस मामले में बवाल बढ़ने के बाद आज सुबह शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।

नौकरी से भी निकाला गया

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है, गिरफ्तारी से पहले इसको कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। इसने पीड़ित महिला को 15,000 रुपए का मुआवजा भी दिया था।

आरोपी के पिता ने कही ये बात

गौरतलब है कि आरोपी के पिता श्याम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मेरा बेटा 30-35 घंटे से सोया नहीं था। हो सकता है कि रात के खाने के बाद उसने क्रू द्वारा दिए गए ड्रिंक को पी लिया हो और फिर वह सो गया हो। जहां तक मेरी समझ है, उठने के बाद एयरलाइन कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की थी।

शायद ब्लैकमेलिंग भी हो रही थी

श्याम मिश्रा ने आगे बताया कि ‘मुझे नहीं लगता कि वह(शंकर) ऐसा करेगा। वह (पीड़ित) 72 साल की महिला है, वह उसकी मां की तरह है। वह एक 34 वर्षीय व्यक्ति है। मैं हैरत में हूं कि वह यह कैसे कर सकती हैं? वह शादीशुदा है और उनकी एक 18 वर्षीय बेटी भी हैं। आरोपी के पिता आगे कहते हैं कि पीड़ित महिला ने भुगतान की मांग की थी जो किया भी गया था। हालांकि आगे क्या हुआ पता नहीं है। शायद कुछ ऐसी मांग की होगी जो शायद पूरी नहीं हुई हो जिससे वह नाराज हो गई हो। शायद ब्लैकमेलिंग भी हो रही थी, जरूर कोई बात होगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Air India 'pee scandal'air india flightdrunk man air india flightdrunk man air india flight videodrunk man pees on female passengerdrunk man urinates on elderly womandrunk man urinates on womanshankar mishra air indiashankar mishra arrested in bangaloreshankar mishra vp wells fargo
विज्ञापन