Inkhabar logo
Google News
एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान IX 196 में ईमेल के जरीए बम होने की धमकी दी गई है. जिसके बाद विमान की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. बता दें इस विमान में 189 यात्री सवार थे. विमान की लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से जांच की. हालांकि तलाशी करने पर विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. जिसके बाद सुबह 5 बजे जांच पूरी कर उड़ान को क्लियरेंस दी गई. इससे पहले 15 अक्टूबर 2024 को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों सहित देश भर में 5 फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली थी. तब ये धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी.

 

ये भी पढ़े़:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 18 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर

 

 

Tags

air india flightdubaihindi newsjaipur
विज्ञापन