नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने अपनी हड़ताल हड़ताल वापस ले ली है. जिसके बाद चीफ लेबर कमिश्नर ने कहा है कि एयरलाइन ने जिन 25 कर्मचारियों को बर्खास्त किया था, उन्हें नौकरी पर वापस लिया जाएगा. बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा कर्मचारी 7 मई की रात को अचानक हड़ताल पर चले गए थे. उन्होंने बुधवार से ही काम पर आना बंद कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छुट्टी पर गए सभी कर्मचारियों ने पहले एक साथ सिक लीव अप्लाई किया और फिर अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया. कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से से मंगलवार रात से एयर इंडिया की 170 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गईं. इसके बाद एयरलाइन ने आज सुबह बड़ा फैसला लेते हुए 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था.
साथ ही एयरलाइन ने बाकी कर्मचारियों को आज शाम 4 बजे तक नौकरी पर वापस लौट आने के लिए कहा था. एयरलाइन ने कहा था कि ऐसा न करने पर उन सबकों भी बर्खास्त कर दिया जाएगा.
बता दें कि देशभर में 100 से ज्यादा उड़ानों के रद्द होने और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय हरकत में आया. मंत्रालय ने बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी. इसके साथ ही एयरलाइन को कर्मचारियों के साथ मुद्दे को तुरंत हल करने के लिए कहा था.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…