Advertisement

Air India : ‘क्रू मेंबर पर हमला, गालियां भी दीं…’, एयर इंडिया फ्लाइट में फिर बदसलूकी

नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की एक और घटना सामने आई है. इस सिलसिले में एयर इंडिया (Air India) ने एक बयान जारी करते करते हुए कहा है, 29 मई को हमारी फ्लाइट AI882 में एक यात्री ने क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की है. आरोपी पैसेंजर […]

Advertisement
Air India : ‘क्रू मेंबर पर हमला, गालियां भी दीं…’, एयर इंडिया फ्लाइट में फिर बदसलूकी
  • May 30, 2023 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की एक और घटना सामने आई है. इस सिलसिले में एयर इंडिया (Air India) ने एक बयान जारी करते करते हुए कहा है, 29 मई को हमारी फ्लाइट AI882 में एक यात्री ने क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की है. आरोपी पैसेंजर ने हमारे क्रू मेंबर्स को गालियां दी और एक मेंबर पर हमला करने की भी कोशिश की गई. यात्री का ये आक्रामक व्यवहार दिल्ली एयरपोर्ट तक चलता रहा बाद में उसे एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया.

एयर इंडिया ने कहा कि हमने इस घटना की सूचना को नियामक के हवाले कर दी थी. बता दें कि इस घटना से पहले अप्रैल के महीने में ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी. 10 अप्रैल को दिल्ली-लंदन की फ्लाइट में ऐसे ही एक यात्री की एयर इंडिया की फ्लाइट में दो महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. जिसके बाद एयरलाइन द्वारा आरोपी व्यक्ति पर 2 सालों के लिए प्रतिबंध लगाया गया था.

बढ़ रहे फ्लाइट में बदसलूकी के मामले

पिछली घटना के बाद एअर इंडिया के केबिन क्रू सुपरवाइजर की शिकायत करने पर 25 वर्ष का पंजाब का रहने वाला आरोपी यात्री जसकीरत सिंह पड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं आए दिन फ्लाइट में बदसलूकी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी महीने की बात है 11 मई को एक महिला यात्री ने नशे की हालत में दिल्ली-कोलकाता की इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की थी.

महिला यात्री ने भी की थी बदतमीजी 

पिछले महीने की ही घटना है एक महिला यात्री ने क्रू मेंबर के साथ-साथ अन्य यात्रियों के साथ भी अनुचित व्यवहार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्री का नाम परमजीत कौर था जिसको क्रू मेंबर्स और साथी यात्रियों ने नशे की हालत में पाया था. विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी महिला को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया था.

 

यह भी पढ़ें : 

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement