नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ़्लाइट में शराब पीकर बुज़ुर्ग महिला के साथ बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ रहा है. इस मामले को लेकर 35 साल के शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने के आर्डर दिए जा चुके हैं. पुलिस लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही है. ऐसे में देश की जानी-मानी एयरलाइंस सवालों के कटघरे में आ गई है.
पीड़ित महिला ने घटना के समय फ्लाइट के क्रू सदस्यों के व्यवहार को लेकर शिकायत की थी. महिला का कहना है कि वह इस शख्स (शंकर मिश्रा) का चेहरा तक नहीं देखना चाहती. लेकिन फ्लाइट के क्रू ने फिर भी आरोपी को उसके सामने लाकर खड़ा कर दिया. आरोपी लगातार रो रहा था और माफ़ी मांग रहा था. महिला ने इस बात का ज़िक्र FIR में भी किया है. जिसमें महिला ने बताया है, शंकर ने बहुत मिन्नतें की थी कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की जाए.
आरोपी शंकर मिश्रा लगातार कह रहा था कि उसका एक परिवार है और वह पत्नी और उसके बच्चे को ठेस नहीं पहुंचना चाहता है. पीड़ित महिला का कहना था कि वह उसका चेहरा तक नहीं देखना चाहती थी. लेकिन फिर भी क्रू मेंबर्स ने जबरन आरोपी को उसके सामने ला खड़ा किया। उन्होंने जबरन दोनों के बीच सुलह करवाने की भी कोशिश की. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ किया.
FIR में बताया गया है कि फ्लाइट में लंच परोसे जाने के बाद लाइट्स बंद कर दी गई थीं. जहां बिजनेस क्लास की सीट नंबर 8ए पर बैठा आरोपी महिला की सीट पर आया. और उसने महिला पर पेशाब कर दिया. इसके बाद वह महिला के पास खड़ा रहा जब तक महिला के पास बैठे शख्स ने उसे जाने के लिए नहीं कहा. बहुत कहने के बाद शख्स लड़खड़ाता हुआ वापस अपनी सीट पर पहुंचा.
महिला ने शिकायत में बताया है कि जब वह उसने क्रू मेंबर्स को जानकारी दी कि मेरे कपड़े, जूते और बैग पूरी तरह से पेशाब में भीग गए हैं. तो किसी ने भी उनके सामान को छूने से मना कर दिया. उन्होंने पहले महिला पर केमिकल छिड़का और फिर उसे बाथरूम में ले गए. महिला को एयरलाइन के पाजामा और जुराबें पहनने के लिए दी गईं. जब महिला ने सीट बदलने की बात कही तो एयरलाइन ने मना कर दिया. लेकिन एक यात्री ने बताया कि फर्स्ट क्लास सेक्शन में सीटें खाली हैं. इस तरह महिला 20 मिनट तक खड़ी रही. इसके बाद महिला को छोटी सी सीट दी गई जहां उसने 2 घंटे ट्रेवल किया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…