Air India controversy : को-यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा टर्मिनेट

नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले मुंबई के बिज़नेस मैन शंकर मिश्रा को अब टर्मिनेट कर दिया गया है. विवाद को देखते हुए उनकी कंपनी वेल्स फार्गो ने ये फैसला लिया है. ऐसे में उनकी मुश्किलें अब और भी बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को महिला यात्री पर उन्होंने नशे की हालत में पेशाब किया था. यह एयर इंडिया की फ्लाइट थी जो न्यूयोर्क से दिल्ली आ रही थी.

जारी किया बयान

कंपनी ने इस संबंध में बाकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. कंपनी को यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे. इसी को देखते हुए वेल्स फार्गो से शख्स को टर्मिनेट कर दिया है. हम इस मामले में किसी भी तरह की जांच में आगे सहयोग करेंगे.

कौन है शंकर मिश्रा?

आरोपी व्यक्ति मुंबई के मीरा रोड का निवासी है जो फिलहाल मुंबई में नहीं है. आरोपी व्यक्ति भारत में वेल्स फार्गो में वाइस प्रेसिडेंट बताया जा रहा है. यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में हैं. जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर अब क्रू मेंबर्स को नोटिस भेजा जा सकता है, इसके अलावा सभी क्रू मेंबर्स का बयान भी दर्ज़ करवाया जा सकता है.

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294,354, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है. इसमें महिला को अपमानित करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना भी शामिल है. दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एअर इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर जवाब माँगा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Air IndiaAir India controversy : को-यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा टर्मिनेटAir India controversy: Shankar Mishra terminated for urinating on co-passengerair india flightBusinessman Shekhar MishraDelhi Policedgcashankar mishraShekhar Mishraएअर इंडियाएअर इंडिया फ्लाइटडीजीसीएदिल्ली पुलिसबिजनेसमैन शेखर मिश्राशेखर मिश्रा
विज्ञापन