नई दिल्ली। एयर इंडिया ने पेरिस में कुल 290 नए बोइंग ऑर्डर को पूरे कर लिए हैं. दरअसल बोइंग और एयर इंडिया यानी एआई ने अधिकारिक तौर पर 290 नए बोइंग जेट को खरीदने के लिए अपने पुराने समझौते को समाप्त कर लिया है. कहा जा रहा है कि ये उनकी दीर्घकालिक साझेदारी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.
बीते कई वर्षों से भारत में कारोबार के लिए एयरलाइंस कंपनियां संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान पहले वे घाटे में आती हैं, फिर धीरे-धीरे अपने कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इन सभी संघर्षों के बीच एक एयरलाइन कंपनी है जो काफी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है. इस कंपनी का नाम है इंडिगो. इसी क्रम में अब इंडिगो ने नया इतिहास रच दिया है. इंडिगो ने एयरबस से 500 विमानों को खरीदने की रिकॉर्ड डील है. बताया जा रहा है कि यह सौदा करीब 50 अरब डॉलर का है.
इंडिगो का 500 विमानों का यह ऑर्डर न सिर्फ इंडिगो का बल्कि एयरबस कंपनी के साथ अब तक किसी भी एयरलाइन की ओर से सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि खरीदे जाने वाले 500 विमानों के लिए इंजन का चयन आगे होगा. वहीं, अमेरिकी कंपनी एयरबस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस सौदे के बारे में जानकारी दी है. एयरबस ने बताया कि यह कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…