Air India ने पेरिस में 290 बोइंग जेट के ऑर्डर पूरे किए

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने पेरिस में कुल 290 नए बोइंग ऑर्डर को पूरे कर लिए हैं. दरअसल बोइंग और एयर इंडिया यानी एआई ने अधिकारिक तौर पर 290 नए बोइंग जेट को खरीदने के लिए अपने पुराने समझौते को समाप्त कर लिया है. कहा जा रहा है कि ये उनकी दीर्घकालिक साझेदारी में एक […]

Advertisement
Air India ने पेरिस में 290 बोइंग जेट के ऑर्डर पूरे किए

SAURABH CHATURVEDI

  • June 20, 2023 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने पेरिस में कुल 290 नए बोइंग ऑर्डर को पूरे कर लिए हैं. दरअसल बोइंग और एयर इंडिया यानी एआई ने अधिकारिक तौर पर 290 नए बोइंग जेट को खरीदने के लिए अपने पुराने समझौते को समाप्त कर लिया है. कहा जा रहा है कि ये उनकी दीर्घकालिक साझेदारी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.

इंडिगो ने किए रिकॉर्ड समझौते

बीते कई वर्षों से भारत में कारोबार के लिए एयरलाइंस कंपनियां संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान पहले वे घाटे में आती हैं, फिर धीरे-धीरे अपने कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इन सभी संघर्षों के बीच एक एयरलाइन कंपनी है जो काफी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है. इस कंपनी का नाम है इंडिगो. इसी क्रम में अब इंडिगो ने नया इतिहास रच दिया है. इंडिगो ने एयरबस से 500 विमानों को खरीदने की रिकॉर्ड डील है. बताया जा रहा है कि यह सौदा करीब 50 अरब डॉलर का है.

इतिहास का सबसे बड़ा सौदा

इंडिगो का 500 विमानों का यह ऑर्डर न सिर्फ इंडिगो का बल्कि एयरबस कंपनी के साथ अब तक किसी भी एयरलाइन की ओर से सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि खरीदे जाने वाले 500 विमानों के लिए इंजन का चयन आगे होगा. वहीं, अमेरिकी कंपनी एयरबस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस सौदे के बारे में जानकारी दी है. एयरबस ने बताया कि यह कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है.

Advertisement