Air India BPCL Sold Social Media Reaction, Air India Ke Bikne Par Logon Ka Reaction: केंद्रीय मंत्री ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगले साल मार्च तक एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम बेच दी जाएगी. सरकार की इस घोषणा के बाद लोग जमकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि देश नहीं बिकने दूंगा की बात करने वाले सबकुछ बेच रहे हैं.
नई दिल्ली. Air India BPCL Sold Social Media Reaction: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सरकार मार्च तक एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर देगी. वित्त मंत्री ने कहा है कि दोनों कंपनियों को बेचने के बाद इस वित्त वर्ष में केंद्र सरकार को एक लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
इंटरव्यू में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले साल भी सरकार ने एयर इंडियो को बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन निवेशकों ने इसे खरीदने में ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया था. इसके चलते एयर इंडिया को नहीं बेचा जा सका था. उन्होंने कहा कि अगले साल के मार्च महीने तक दोनों कंपनियों के बिकेने की प्रक्रिया पूरे हो जाने की संभावना है.
केंद्रीय वित्त मंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा..बारी बारी से सब बेच दूंगा औऱ झोला उठाकर चल दूंगा. लोग कह रहे हैं कि वो दिन दूर नहीं जब देश की सभी संस्थाएं बेच दी जाएंगी.
https://twitter.com/mdrz98/status/1195945970720268288
https://twitter.com/mdrz98/status/1195947258828771329
सोशल मीडिया पर लोग देश की मीडिया को खामोश बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि देश की मीडिया इसे नहीं दिखा रही है, वह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम में लगी हुई है.
देश डूब जाये ,
लेकिन ये न्यूज़ चैनल वाले मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम से निकल न आये।#airindia #bpcl #boycottmodia— harlee (@Sourabbaidya) November 17, 2019
Today Modi Govt. announces that it will sell Air India. And already had sold the stakes of Bharat petroleum to private companies.
DESH BIK RHA HAI, AUR BIKEGA. BAS DEKHO…#airindia #bpcl #BoycottPatanjaliProducts #balasahebthackeray
— Amit (@ScienceAmit) November 17, 2019
https://twitter.com/sooriya2208/status/1195939470576472064
मैं देश नही बिकने दूँगा, मैं देश नही झुकने दूँगा
ऐसे बेवकूफ काटा जाता है भाइयों देख लो।#NirmalaSitharaman #airindia https://t.co/K1yHdBYxx6
— Vikash (@INC_Vikash) November 17, 2019
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अब इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बोली लगा सकते हैं.
https://twitter.com/VoiceofmyBharat/status/1195733145850650624
अगर मोदीजी सरकारी संस्थान बेच रहे हैं तो उसमें भी देश का कुछ भला ही सोचा होगा !
~ भोला भक्त 🙏#BSNL #AirIndia #BPCL https://t.co/qZjIScGbIW— 𝓐𝓪𝓶𝓲𝓻 | आमिर | عامر 🇮🇳 (@Aamir_Capri) November 17, 2019
हजारों कर्मचारी होंगे बेरोजगार
एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम को बेचने के सरकार के फैसले के बाद इन कंपनियों के कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. एयर इंडिया में करीब 21 हजार कर्मचारी काम करते हैं, वही भारत पेट्रोलियम (BPCL) में करीब 13 हजार कर्मचारी काम करते हैं.
लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि देश में भाजपा नहीं OLX की सरकार है, जो मन में आत है बेच देती है.
https://twitter.com/ZaidTalukdar/status/1195946667201032192
Aunty 'Desh' hai ya 'OLX!'
Beche hi Ja rahe ho #bharatpetroleum#airindia pic.twitter.com/wxClnQVXje— D (@Danyboiix) November 17, 2019