नई दिल्ली. Air India Bharat Petroleum To Be Sold: देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों को भारत सरकार ने बेचने का फैसला किया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए गए इंटरव्यू में वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया अगले साल मार्च तक पूरी हो जाएगी. इन दोनों कंपनियों को बेचकर सरकार को इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ का मुनाफा होगा. वहीं अब सरकार के इस फैसले के बाद इन कंपनियों के कर्मचारियों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.
निर्मला सीतारमण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही निवेशकों में उत्साह देखा गया है. जबकि पिछले साल निवशकों में इतना उत्साह नहीं देखा गया था, जिस वजह से पिछले साल इसे नहीं बेचा जा सका था. गौरतलब है कि मौजूदा वित्त वर्ष कर संग्रह में गिरावट देखी गई, जिसके बाद केंद्र सरकार ने विनिवेश और स्ट्रैटेजिकल सेल के जरिए रेवेन्यु जुटाने का फैसला किया है. अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रग एक लाख करोड़ से कम रहा था, जो कि पिछले महीने की तुलना में 5.29 फीसद कम था.
आगे इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकरा आर्थिक सुस्ती से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है. कई क्षेत्रों में बदलाव आ रहा है और सुस्ती बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई उद्योगों के मालिकों से उननी बैलेंस शीट में सुधार करने को कहा गया है. इसके अलावा उनमें से कई नए निवेश की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में बदलाव आया है क्योंकि त्योहारों के दौरान बैंकों ने 1.8 लाख करोड़ का लोन बांटा है.
आप टाइम्स ऑउ इंडिया में दिए गए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इंटरव्यू की इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
हजारों कर्मचारी होंगे बेरोजगार
एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम को बेचने के सरकार के फैसले के बाद इन कंपनियों के कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. एयर इंडिया में करीब 21 हजार कर्मचारी काम करते हैं, वही भारत पेट्रोलियम (BPCL) में करीब 13 हजार कर्मचारी काम करते हैं.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…