Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India Bharat Petroleum To Be Sold: अगले साल मार्च तक बिक जाएंगी एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम, केंद्र सरकार को होगा एक लाख करोड़ का फायदा, लेकिन हजारों कर्मचारियों का क्या होगा?

Air India Bharat Petroleum To Be Sold: अगले साल मार्च तक बिक जाएंगी एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम, केंद्र सरकार को होगा एक लाख करोड़ का फायदा, लेकिन हजारों कर्मचारियों का क्या होगा?

Air India Bharat Petroleum To Be Sold, Air India Aur Bharat Petroleum Biki: सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्द ही निजी कंपनियों के हाथों में चली जाएंगी. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत पेट्रोलियम और एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया मार्च 2020 तक पूरी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सरकार इन दो कंपनियों को बेचकर रेवेन्यू जनरेट करना चाहती है क्योंकि इस साल कर संग्रह भी काफी कम रहा है.

Advertisement
Air India Bharat Petroleum To Be Sold
  • November 17, 2019 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Air India Bharat Petroleum To Be Sold: देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों को भारत सरकार ने बेचने का फैसला किया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए गए इंटरव्यू में वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया अगले साल मार्च तक पूरी हो जाएगी.  इन दोनों कंपनियों को बेचकर सरकार को इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ का मुनाफा होगा. वहीं अब सरकार के इस फैसले के बाद इन कंपनियों के कर्मचारियों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

निर्मला सीतारमण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही निवेशकों में उत्साह देखा गया है. जबकि पिछले साल निवशकों में इतना उत्साह नहीं देखा गया था, जिस वजह से पिछले साल इसे नहीं बेचा जा सका था. गौरतलब है कि मौजूदा वित्त वर्ष कर संग्रह में गिरावट देखी गई, जिसके बाद केंद्र सरकार ने विनिवेश और स्ट्रैटेजिकल सेल के जरिए रेवेन्यु जुटाने का फैसला किया है. अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रग एक लाख करोड़ से कम रहा था, जो कि पिछले महीने की तुलना में 5.29 फीसद कम था.

आगे इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकरा आर्थिक सुस्ती से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है. कई क्षेत्रों में बदलाव आ रहा है और सुस्ती बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई उद्योगों के मालिकों से उननी बैलेंस शीट में सुधार करने को कहा गया है. इसके अलावा उनमें से कई नए निवेश की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में बदलाव आया है क्योंकि त्योहारों के दौरान बैंकों ने 1.8 लाख करोड़ का लोन बांटा है.

आप टाइम्स ऑउ इंडिया में दिए गए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इंटरव्यू की इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman On India America Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जल्द ही एक सौदा होने की उम्मीद  

हजारों कर्मचारी होंगे बेरोजगार

एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम को बेचने के सरकार के फैसले के बाद इन कंपनियों के कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. एयर इंडिया में करीब  21 हजार कर्मचारी काम करते हैं, वही भारत पेट्रोलियम (BPCL) में करीब 13 हजार कर्मचारी काम करते हैं. 

Narendra Modi Government Approves Funds To Real Estate Sector: रियल एस्टेट सेक्टर को मंदी से निकालने के लिए सरकार, एलआईसी और एसबीआई की तरफ से दिया जाएगा 25 हजार करोड़ का फंड 

Raghuram Rajan Slams PM Narendra Modi Government on Indian Economy Slowdown: पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने नरेंद्र मोदी सरकार को दी सलाह- अर्थशास्त्रियों की सलाह पर दें ज्यादा ध्यान, आलोचनाओं को दबाना सरकार के लिए बुरा 

YES Bank Share Prices Up: यस बैंक को मिला 8500 करोड़ का निवेश, शेयर 35 परसेंट चढ़ा, निवेशकों ने घंटे भर में कमाए 4500 करोड़

Tags

Advertisement