Advertisement

अब AIIMS में इलाज होगा आसान, कतारों में नहीं ABHA ID से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली : दिल्ली का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS पूरे देश में सबसे बेस्ट अस्पतालों में गिना जाता है. लेकिन यहां इलाज करवाने के लिए मरीजों को कई-कई दिनों तक कतारों में लगना पड़ता है. लेकिन अब 21 नवंबर से मरीज अपने ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) ID के जरिये न सिर्फ […]

Advertisement
अब AIIMS में इलाज होगा आसान, कतारों में नहीं ABHA ID से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
  • November 17, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS पूरे देश में सबसे बेस्ट अस्पतालों में गिना जाता है. लेकिन यहां इलाज करवाने के लिए मरीजों को कई-कई दिनों तक कतारों में लगना पड़ता है. लेकिन अब 21 नवंबर से मरीज अपने ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) ID के जरिये न सिर्फ उन्हें रजिस्ट्रेशन बल्कि सभी हेल्थ रिकॉर्ड डिज‍िलॉकर में सुरक्ष‍ित कर सकेंगे. इसके जरिए सभी डॉक्टर्स आसानी से मरीजों के बारे में जान पाएंगे.

ABHA ID से होगा काम आसान

AIIMS डायरेक्टर प्रो एम श्रीनिवास ने इस सिलसिले में सूचना जारी की है. 15 नवंबर को जारी अध‍िसूचना में कहा गया है कि सभी मरीज 21 नवंबर से राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में अपना ABHA ID बनवा पाएंगे. अगले साल यानी 1 जनवरी 2023 से ये सुविधा सभी ओपीडी में उपलब्ध होगी. इस योजना को लेकर उनका कहना था कि तमाम मरीजों के पास आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) है. इसके बाद भी एम्स में रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. मैनुअल एंट्री के लिए एम्स में पेशेंट काफी बड़ी संख्या में हैं. इसके अलावा ABHA ID के इस्तेमाल के समय रजिस्ट्रेशन करते वक्त कई बार ओटीपी बताने में देरी या OTP दोबारा भेजने की 3 बार लिमिट ख़त्म होने पर भी मरीज काफी परेशान होते हैं.

स्कैन करते ही होगा रेजिस्ट्रेशन

ओटीपी की समस्या से निजात पाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने स्कैन एंड शेयर क्यूआर कोड की सुविधा बना दी है. इस सुविधा के नतीजे भी काफी अच्छे मिल रहे हैं. मरीजों का बहुत कम समय में ओपीडी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. साथ ही ये सुविधा भी है कि मरीज अब सही जगह पहुँच जाते हैं. इसके बाद बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंट‍िकेशन द्वारा आभा आईडी डिटेल भी आसानी से साझा हो जाती है. अब एम्स में मरीजों को नये ओपीडी रजिस्ट्रेशन और फॉलोअप पेशेंट्स के लिए आभा आईडी को प्रोत्साहित किया जाएगा. सभी ओपीडी में स्कैन और क्यूआर कोड शेयरिंग की सुविधा के साथ अब मरीजों को तत्काल रेजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाएगी.

बिना स्मार्ट फोन वालों को भी सुविधा

गरीब या वंचित वर्ग के वह मरीज जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है उनके लिए एम्स दिल्ली में अलग से काउंटर और केयोस्क की सुविधा बनाई जाएगी. ये काउंटर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक काम कराएगा. इन काउंटर्स से मरीज आसानी से अपनी ABHA ID बनवाकर आगे की कार्रवाई करेंगे.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement