Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AIIMS PG Admission 2020 Revised Registration Schedule: एम्स पीजी एडमिशन रिवाइज्ड रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, जानें महत्वपूर्ण तारीखें

AIIMS PG Admission 2020 Revised Registration Schedule: एम्स पीजी एडमिशन रिवाइज्ड रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, जानें महत्वपूर्ण तारीखें

AIIMS PG Admission 2020 Revised Registration Schedule: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने एम्स पीजी 2020 के लिए एक संशोधित शेड्यूल जारी किया है. अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2019 से 16 अक्टूबर, 2019 तक बढ़ा दी गई है. अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
AIIMS PG 2020 Result Today:
  • October 10, 2019 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), नई दिल्ली ने एम्स पीजी 2020 के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है. रिवाइज्ड शेड्यूल एमडी, एमएस, डीएम (6 साल), एम. सी एच (6 साल), एमडीएस कोर्स के लिए जारी किया गया है. फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जो पहले शुक्रवार 11 अक्टूबर, 2019 को बंद होने वाली थी, अब उसे आगे बढ़ाकर 16 अक्टूबर तक कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को ऑफिशिल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

AIIMS PG 2020 Check Revised Schedule – एम्स पीजी 2020 चेक रिवाइज्ड शेड्यूल
इससे पहले- 11 अक्टूबर, 2019
रिवाइज्ड- 16 अक्टूबर, 2019

Date For Checking Status of Final Registration-फाइनल रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जांच करने की तारीख
इससे पहले- 21 अक्टूबर, 2019
रिवाइज्ड- 23 अक्टूबर 2019

प्रवेश परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को कंप्यूटर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 नवंबर, 2019 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. रिजल्ट 22 नवंबर, 2019 को घोषित होने की उम्मीद है. काउंसलिंग प्रक्रिया 2 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी.

एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जो लोग 31 जनवरी 2020 को या उससे पहले 12 महीने की अपनी इंटर्नशिप अवधि और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण पूरी कर लेंगे, वे एम्स पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन जनवरी 2020 सत्र के लिए भरने के लिए पात्र होंगे. उम्मीदवार के पास ऑनलाइन अंतिम रजिस्ट्रेशन के लिए एमसीआई, डीसीआई का प्रोविजनल या परमानेंट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

Pattern Of The Examination-परीक्षा का पैटर्न
एम्स पीजी परीक्षा पैटर्न के मुताबिक टेस्ट 68 परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. प्रश्न पत्र में 200 ऑबजेक्टिव टाइप के सवाल होंगे और प्रवेश परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.

Rajdhani College Delhi University Recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों निकाली बंपर वैकेंसी, www.colrec.du.ac.in पर करें अप्लाई

UPSRTC Contract Operator Recruitment 2019: यूपीएसआरटीसी ने कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.ayushicomputers.org पर करें अप्लाई

NCCS Pune Recruitment 2019: एनसीसीएस पुणे ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.nccs.res.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement