नई दिल्ली. AIIMS PG 2020 Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS की ओर से आज 22 नवंबर को एम्स पीजी एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी कर सकता है. AIIMS PG MD, MS, MDS, (6 वर्ष) DM, (6 वर्ष) MCh एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. बाते दें कि 17 नवंबर 2019 को एम्स पीजी परीक्षाओं का आयोजन हुआ था.
जो उम्मीदवार एम्स पीजी लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे, वे एम्स पीजी जुलाई 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य हो जाएंगे. आज रिजल्ट जारी होने के बाद 27 नवंबर से एम्स पीजी जुलाई 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जा सकते हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एम्स पीजी एंट्रेंस परिणाम को चेक कर सकते हैं.
How To Check AIIMS PG Result 2019: एम्स पीजी रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक
ये भी पढ़ें: OTET Result 2019: ओडिशा टीईटी 2019 रिजल्ट कुछ देर में होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड bseodisha.nic.in
एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर एंट्रेंस एग्जाम की न्यूनतम कट ऑफ के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कट ऑफ यानी 50 परसेंटाइल के पास होना आवश्यक है. चयनित जूनियर रेजिडेंट/ डेमोन्सट्रेर्स (तीन साल का कार्यकाल) को 15600 + 5400 ग्रेड पे के साथ 56,100 रुपये प्रति महीने प्रवेश वेतन के साथ एनपीए और 7वें वेतन आयोग के अनुसार अन्य भत्ते पहले नियमों के तहत स्वीकार्य होंगे.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…