नई दिल्ली. AIIMS MBBS 2019 Admit Card: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) एमबीबीएस एग्जाम 2019 के लिए अगले हफ्ते यानी 15 मई कर एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. AIIMS MBBS 2019 एग्जाम आगामी 25 और 26 मई को देशभर में आयोजित होने हैं. जिन स्टूडेंट या अभ्यर्थियों ने इस साल एम्स मेडिकल एंट्रेस एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर एम्स एमबीबीएम एग्जाम 2019 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS MBBS 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट को बता दूं कि एम्स एमबीबीएस एग्जाम का एडमिट जारी होने की सूचना ईमेल या मेसेज के जरिये नहीं देगा, इसलिए स्टूडेंट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें. एम्स ने ऑफिशियल बुलेटिन और ब्रॉशर के जरिये एग्जाम डेट की जानकारी दे दी है.
एम्स एमबीबीएस एग्जाम 2019 में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में ही एग्जामिनेशन सेंटर और एग्जाम स्लॉट के बारे में बताया जाएगा. AIIMS MBBS 2019 एग्जाम देशभर में 25 और 26 मई को हर दिन दो स्लॉट में आयोजित किए जाएंगे. एम्स एमबीबीएस एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के रूप में लिया जाएगा. यहां बता दूं कि AIIMS MBBS 2019 एग्जाम का रिजल्ट 12 जून को घोषित किया जाएगा.
मालूम हो कि एम्स इस बार 1207 एमबीबीएम की सीटों के लिए एग्जाम आयोजित करवा रहा है जिसमें देशभर के मेडिकल एस्पायरेंट हिस्सा लेंगे. इनमें 107 सीटें नई दिल्ली स्थित एम्स के लिए और 100-100 सीटें भोपाल, भुवनेश्वर, गुंटूरस जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेष एम्स के लिए हैं. बाकी नए एम्स के लिए इस बार 50 एमबीबीएस की सीटें हैं.
उल्लेखनीय है कि एम्स द्वारा एमबीबीएस कोर्स के लिए आयोजित एग्जाम में देशभर के मेडिकल एस्पायरेंट शामिल होते हैं. यह सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल एंट्रेस एग्जामिनेशन है. पहले नई दिल्ली में ही एम्स था, लेकिन अब कई राज्यों में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खुल चुके हैं जिसमें हजारों छात्र एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…