Advertisement

AIIMS: स्वंतत्रता सेनानियों के नाम से मिलेगी एम्स को नई पहचान, केंद्र सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव

AIIMS: नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही देशभर के 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का नाम बदल सकती है। सरकार ने स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों या क्षेत्र के ऐतिहासिक स्मारकों के नाम पर सभी एम्स के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है। AIIMS ने सौंपी नामों की सूची जानकारी के मुताबिक […]

Advertisement
AIIMS: स्वंतत्रता सेनानियों के नाम से मिलेगी एम्स को नई पहचान, केंद्र सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव
  • August 22, 2022 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

AIIMS:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही देशभर के 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का नाम बदल सकती है। सरकार ने स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों या क्षेत्र के ऐतिहासिक स्मारकों के नाम पर सभी एम्स के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है।

AIIMS ने सौंपी नामों की सूची

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस सिलसिले में सुझाव मांगा गया था। जिसके संबंध में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने कुछ नामों की लिस्ट मंत्रालय को सौंप दी है।

विशिष्ट नाम देने का प्रस्ताव तैयार

बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी 23 एम्स को विशिष्ट नाम देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसमें उन सभी एम्स को शामिल किया है जो अभी पूरी तरह से या आंशिक रूप से काम करने के साथ ही निर्माणाधीन हैं।

3-4 नामों का सुझाव मांगा गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस प्रस्ताव में सभी एम्स से अनुरोध किया गया था कि वो स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों या ऐतिहासिक स्मारकों की श्रेणी में तीन से चार नामों का सुझाव दें।

अभी स्थानीय नाम से जाना जाता है

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित या अभी स्थापित किए जा रहे एम्स (AIIMS) को उनके स्थानीय नाम से जाना जाता है। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय को एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश, एम्स नागपुर, एम्स रायबरेली और एम्स मदुरै को नामों के संबंध में सुझाव दिए गए हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement