AI Used For PM Modi Speech: पीएम मोदी के स्पीच को ट्रांस्लेट करने के लिए पहली बार हुआ AI का इस्तेमाल

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी तमिल संगमम में भाषण दिया. इस दौरान पीएम मोदी (AI Used For PM Modi Speech) ने अपने भाषण को हिंदी से तमिल में अनुवाद करने के लिए उसी समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भाषिनी का इस्तेमाल किया. एआई के इस इस्तेमाल को लेकर पीएम ने कहा कि आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए तकनीक का नया प्रयोग हुआ है.

भाषण के लिए हुआ एआई का प्रयोग

प्रधानमंत्री मोदी के (AI Used For PM Modi Speech) भाषण को हिंदी से तमिल में अनुवाद करने के लिए पहली बार एआई का प्रयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए तकनीक का नया इस्तेमाल हुआ है. पीएम मोदी ने इसे एक नई शुरुआत बताई और कहा कि उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कही ये बातें

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काशी तमिल का अद्भुत रिश्ता है. उन्होंने कहा कि आप सभी सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके काशी आए हैं. पीएम ने वहां आए सभी का स्वागत करते हुए कहा कि काशी में आप सब अतिथि से ज्यादा मेरे परिवार के सदस्य के तौर पर यहां हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम की आवाज पूरे देश और दुनिया में जा रही है. प्रधानमंत्री ने इस आयोजन के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों, यूपी सरकार और तमिलनाडु के सभी नागरिकों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: PM Modi Impressed By Girl’s Poem: जब छोटी बच्ची की कविता सुन प्रभावित हुए पीएम मोदी, कहा…

Tags

AI Used For PM Modi SpeechAI Used For PM Modi Speech Translationbjphindi newsIndia News In Hindikashi tamil sangamamPM modiPM Modi in Varanasipm modi newsPM Modi On Kashi Tamil Sangamam
विज्ञापन