• होम
  • देश-प्रदेश
  • AI Technique Trending Video Viral: एआई ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल से गवाया चन्ना मेरेया गाना, जानें पूरी खबर

AI Technique Trending Video Viral: एआई ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल से गवाया चन्ना मेरेया गाना, जानें पूरी खबर

नई दिल्लीः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI Technique Trending Video Viral) का एक और कारनामा सामने आया है। इस वीडियो में एआई टेक्निक का इस्तेमाल करके अरिजीत सिंह का गाना “चन्ना मेरेया” कुछ लोगों से गवाया गया है। मजे की बात यह है कि गाना प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल और जुबिन नौटियाल से लेकर हॉलीवुड सिंगर […]

AI technology trending video viral: Poster made Channa Merya song with Modi and Arvind mask, know full news
inkhbar News
  • December 1, 2023 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI Technique Trending Video Viral) का एक और कारनामा सामने आया है। इस वीडियो में एआई टेक्निक का इस्तेमाल करके अरिजीत सिंह का गाना “चन्ना मेरेया” कुछ लोगों से गवाया गया है। मजे की बात यह है कि गाना प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल और जुबिन नौटियाल से लेकर हॉलीवुड सिंगर रिहाना तक से गवाया गया है। इन सभी की आवाज में गाने को रिकॉर्ड करके कोलाब कर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड और हॉलीवुड के सिंगर्स की आवाज

जानकारी के मुताबिक एक प्रोफेशनल डीजे आर्टिस्ट ने यह कोलाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI Technique Trending Video Viral) का इस्तेमाल करके बनाया है। बता दें कि इसमें “चन्ना मेरेया” गाने को गाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिंगर राहत फतेह अली खान, युवराज सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, आतिफ असलम, जुबिन नौटियाल, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, रिहाना, स्विफ्ट टेलर और बी प्राक समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सिंगरों को देखा जा सकता है। बता दें कि AI टेक्निक का इस्तेमाल करके गाने में उनकी आवाज ली गई है। कोई भी गाना सुनकर कोई जान नहीं पाएगा कि नेताओं, क्रिकेटर्सऔर सिंगरों की आवाज नकली है, क्योंकि AI की मदद से किसी की भी आवाज को कॉपी करना आसान है।

12 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शानदार कोलाब को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर djmrasingh नाम की एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस कोलाब को अब तक करीब 3 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं डेढ़ मिलियन यानी 12 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस कोलाब को देखने और सुनने के बाद यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। बता दें कि एक यूजर ने लिखा कि अदनान सामी और आतिफ असलम की आवाज ने तो दिल ही छू लिय, एक ने कहा कि मोदी जी को म्यूजिक इंडस्ट्री में न लाओ। वहीं एक यूजर ने कहा कि चलो इसी बहाने रिहाना और टेलर की आवाज हिन्दी गाने में सुनने को मिली।

यह भी पढ़े: Former Indian Navy Personnel: 8 पूर्व नौसैनिकों को मिली मौत की सजा, जानें क्या बोले चीफ एडमिरल आर हरि कुमार