Elon Musk Grok: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। Elon Musk के AI Chatbot ने एक भारतीय यूजर्स को गाली दे दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
Elon Musk Grok: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। Elon Musk के AI Chatbot ने एक भारतीय यूजर्स को गाली दे दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। Grok AI X यूजर के साथ गाली-गलौज कर रहा है। बाद में AI Chatbot ने अपने एब्यूसिव रिप्लाई पर सफाई देते हुए कहा कि वह तो उनलोगों के साथ थोड़ी सी मस्ती कर रहा था। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है ?
दरअसल एक यूजर ने Grok AI से पूछा कि hey ग्रोक, मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं? ग्रोक ने इस पर जवाब नहीं दिया। जिसके बाद यूजर ने दूसरी पोस्ट किया, जिसमें हिंदी की एक गाली का इस्तेमाल कर दिया। फिर क्या था Grok AI ने उसपर पलटवार करते हुए उसे भी गाली दे दिया। उसका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। Grok ने बाद में अपने रिप्लाई पर सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ थोड़ी सी मस्ती कर रहा था। कुछ लोग Grok की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उसका समर्थन भी कर रहे हैं।
बता दें कि Grok AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है, जिसे X AI द्वारा विकसित किया गया है। यूजर्स Grok AI से टेक्स्ट के जरिए अपने सवाल पूछ सकते हैं। X पर लोग Grok AI को टैग करके उससे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। Grok AI ने यूजर्स को दिए जवाब में इंदिरा गांधी को सबसे ख़राब प्रधानमंत्री बताया है। इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि राहुल गांधी अभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। तेज प्रताप के ट्वीट पर भी जाकर उसके मिसबिहेव किया है।